जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक- जिला कांग्रेस

By mnnews24x7.com Tue, Oct 6th 2020 मिसिरगवां समाचार     


जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक- जिला कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुरेश व बेटी सोनू की हत्या निंदनीय- त्रियुगीनारायण शुक्ला
रीवा 6 अक्टूबर/ जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत व त्योंथर विधानसभा के कांग्रेस नेता वा जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते कहा कि जिस तरह रीवा जिले में हत्या, बलात्कार की घटनाएं एक सप्ताह के अंदर बढ़ी वह जिले की लचर कानून व्यवस्था को दर्शित करता है, नेताओं ने कहा कि लगता है पुलिस काली कमाई के चक्कर मे अपराधियों के चंगुल में फस गई है जिसके परिणामस्वरूप ही आए दिन महिलाओं के साथ हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं, उन्होंने आगे कहा कि रीवा जिले में जब पुलिस कप्तान के रूप में राकेश सिंह पदस्थ हुए और उन्होंने अवैध औषधि नशा के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया तो जिले की जनता को ऐसा लगा कि जिले से अपराध खत्म होगा किंतु कुछ ही दिनों में महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा जो रीवा जिले की इज्जत को प्रदेश व देश में खत्म किया। उन्होंने शाहपुर के खैरा निवासी विधवा महिला के साथ हुए गैंगरेप मामला सहित नईगढ़ी सुमेदा की बेटी सोनू की हुई निर्मम हत्या को रीवा जिले की पुलिस व भाजपा सरकार के लिए काला दाग बताते कहा कि ऐसी अमानवीय घटनाएं पहले नहीं घटित होती थी एकाएक अपराध बढ़ना जिले व प्रदेश के हित में नहीं है इसका चिंतन जिले की पुलिस व सत्ता दल के विधायकों को गंभीरता से करना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को डभौरा के कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी की हत्या की निंदा करते कहा कि ऐसे ही अपराध यदि होते रहे तो जिले में कानून नही जंगलराज स्थापित हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से दो-तीन महीनों में पुलिस एंट्री वसूली व अवैध नशा का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों में कराने के साथ दोपहिया वाहनों को अनावश्यक परेशान करने की कार्रवाई मस्त है उससे अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम देने लगे हैं जो जिले की पुलिस प्रशासन के लिए उचित नहीं है। कांग्रेस नेताओ ने आगे कहा कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को यदि पुलिस कप्तान व रीवा रेंज के आईजी ने गंभीरता से सुधारने का प्रयास नहीं किया तो जनता का विश्वास पुलिस व कानून से टूट जाएगा। उन्होंने शीघ्र कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी व नईगढ़ी सुमेदा की बेटी सोनू के आरोपियों की गिरप्तारी की मांग कर जिले में कानून राज कायम करने की मांग आईजी जोगा जी से किया तथा कहा यदि रीवा जिले में अपराध नही रुके तो कांग्रेस थाना से लेकर आईजी कार्यालय तक घेरने को मजबूर होगी।
भवदीय-
त्रियुगीनारायण शुक्ला भगत,
रमाशंकर सिंह
जिला कांग्रेस रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर