*जिले में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने जताई चिंता यूपी की तर्ज पर पुलिस रीवा में ना खेले खेल -गुरमीत सिंह मंगू*

By mnnews24x7.com Tue, Oct 6th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*जिले में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस ने जताई चिंता यूपी की तर्ज पर पुलिस रीवा में ना खेले खेल -गुरमीत सिंह मंगू*
रीवा 5 अक्टूबर प्रदेश भर में शिवराज जी के नेतृत्व में महिलाओं व बेटियों पर बढ़ते अपराध सहित रीवा जिले में 3 दिनों के अंदर हुए 10 हत्या व बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा के शिवराज जी रीवा को यूपी की तरह अपराध का गढ़ बनने से रोंकने पुलिस प्रशासन और अपने विधायकों को हिदायत दे बरना यदि रीवा जिले की जनता आपको आठ विधायक व एक सांसद चुन कर दे सकता है तो आपके प्रशासन के खिलाफ विद्रोह करने से पीछे नही हटेगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश के बहन-बेटियों का दुर्भाग्य है कि उनका मामा सीएम है और इज्जत का चीरहरण बंद होने के बजाय चार गुना बढ़ता जा रहा है, दोष मामा का है या उनकी सेना व सिस्टम का यह बड़ा सवाल है। उन्होंने जिले के मऊगंज थाना शाहपुर अंतर्गत विधवा महिला के साथ हुए गैंगरेप और थाना नईगढ़ी अंतर्गत सोनू पांडे की मिली अर्ध नग्न लाश पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा यह दाग जिले की पुलिस प्रशासन के साथ ही जिले के भाजपा विधायकों, सांसद के कार्य कलापों पे है। उन्होनें कहा कि पुलिस यूपी की तर्ज पर अपराध व अपराधियों को संरक्षण देने का जो खेल कोरोनकाल के समय से शुरू किया है उसे अब कांग्रेस तथा जिले की जनता बर्दास्त नही करेगी। भाजपा के विकास के ठेकेदारों व पुलिस में माँ, बहन, बेटियों के प्रति यदि थोड़ी भी इज्जत है तो शीघ्र बेटी सोनू व विधवा बहन के दरिंदों को गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाये तथा रीवा में बढ़ते अपराध पर अकुंश लगा कर जिले की जनता को सुरक्षा दे बरना भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए ठीक नही होगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर