सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडेमी हैदराबाद द्वारा नेशनल लेवल पर

By mnnews24x7.com Thu, Oct 8th 2020 मिसिरगवां समाचार     


सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडेमी हैदराबाद
द्वारा नेशनल लेवल पर
“शीघृ विचारण एवं प्रभावी अभियोजन” पर आयोजित किया जा रहा है दो दिवसीय आनलाईन सेमीनार

सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडेमी हैदराबाद द्वारा दिनांक 08/10/2020 से दो दिवसीय आनलाईन सेमीनार “शीघृ विचारण एवं प्रभावी अभियोजन” पर आयोजित किया जा रहा है । सेमीनार में भारत देश के राज्यों के पुलिस, सीबीआई, एनआईए, अभियोजन, एनसीबी, बीएसएफ,सीआरपीएफ, एसएसबी, बीपीआर एण्ड डी, एनसीआरबी के अधिकारीण जिनमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीगण, जोनल डायरेक्टर एवं मध्यप्रदेश अभियोजन विभाग के उपसंचालक अभियोजन को सेमीनार में नामिनेशन किया गया है। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व डाॅ साकेत व्यास उपसंचालक अभियोजन, उज्जैन द्वारा सेमीनार कोें आनलाईन ज्वाईन कर किया गया। सेमीनार का उद्घाटन सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ती श्रीमान एम0के0 लोकरू द्वारा किया गया । सेमीनार के प्रमुख प्रवक्ता माननीय न्यायमूर्ती श्रीमान एम0के0 लोकरू द्वारा शीघृ विचारण एवं प्रभावी अभियोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। मध्यप्रदेश अभियोजन के पूर्व डायरेक्टर श्रीमान राजेन्द्र कुमार द्वारा सेमीनार मे शीघृ विचारण एवं प्रभावी अभियोजन पर संबोधित किया गया। सेमीनार में भारत देश के 125 अधिकारीगण द्वारा भाग लिया गया। सेमीनार का समापन दिनांक 09/10/2020 को होगा।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी
उज्जैन म0प्र0

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर