*त्योंथर के सपूत पूर्व मंत्री रमाकांत जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब सीएम अपना वादा करें पूर्ण- रमाशंकर सिंह*

By mnnews24x7.com Thu, Oct 8th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*त्योंथर के सपूत पूर्व मंत्री रमाकांत जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब सीएम अपना वादा करें पूर्ण- रमाशंकर सिंह*
रीबा 8 अक्टूबर/ कांग्रेस पार्टी के त्योंथर विधानसभा नेता एवं जिला कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि त्योंथर क्षेत्र के सपूत पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी जी को सीएम शिवराज सिंह जी की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब वो त्योंथर की जनता से किये वादों को पूर्ण कर पूर्व से स्वीकृति 100 विस्तर का अस्पताल का लोकार्पण कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही त्योंथर टमस नदी में झूला पुल की सौगत दे। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी जी अपने मंत्री कार्यकाल दौरान त्योंथर क्षेत्र की जनता के विकास के लिए प्रयास किया था किंतु उन्हीं की सरकार के मुख्यमंत्री जी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया जिससे आज त्योंथर क्षेत्र की जनता को उपचार के लिए 80 किलोमीटर दूर रीवा या यूपी इलाहाबाद जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि त्योंथर की जनता के स्वास्थ्य परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से पूज्य पिताजी विधायक स्वर्गीय राम लखन सिंह जी ने 100 विस्तर का हॉस्पिटल स्वीकृत कराकर अस्पताल के लिए स्टाफ की भी स्वीकृति कराने का कार्य किया था किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही अस्पताल संचालित नहीं हो सकी जब स्वर्गीय तिवारी जी मंत्री बने तब उन्होंने स्वीकृति अस्पताल चालू कराने प्रयास किया, सीएम शिवराज सिंह ने भी जनता को बचन दिए बावजूद वादा पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सीएम शिवराज सिंह त्योंथर में चुनावी सभा दौरान अस्पताल के साथ टमस नदी में झूला पुल निर्माण कराए जाने की घोषणा किए थे लेकिन यह घोषणा भी उनके अन्य घोषणा की तरह ही रह गई। उन्होंने कहा यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की आस्था व संवेदना पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी जी के प्रति है तो त्योंथर की जनता से किये अपने वादों को पूर्ण कर पूर्व मंत्री बाबू जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे और झूठे वादें करना बंद करे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर