11 अक्टूबर 2020 को शांति धाम के स्मृति उपवन ग्राम रौरा जिला रीवा में आरोग्य भारती द्वारा अपना ग्राम स्वस्थ ग्राम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया ।

By mnnews24x7.com Sun, Oct 11th 2020 मिसिरगवां समाचार     

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को शांति धाम के स्मृति उपवन ग्राम रौरा जिला रीवा में आरोग्य भारती द्वारा अपना ग्राम स्वस्थ ग्राम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया ।
जिसमें प्रमुख रुप से पीपल, बरगद, ऊमर , पाकर ,जामुन, बेल ,अर्जुन, कदंब ,अमलतास ,सप्तपर्ण,करंज, सहिजन, वर्नोनिया,तथा अन्य पौधों का रोपण किया गया।
आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत के औषधीय पौधों के प्रांत सह प्रभारी डॉ मुनींन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि लगाए गए पौधे विशेष करके पितरों की आत्मा को विश्राम तथा शांति प्रदान करने वाले और ग्रह नक्षत्रों की विपरीत ग्रहीय,नक्षत्रीय दशाओं को शांत रखने वाले पुष्य नक्षत्र वृक्ष पीपल, कृतिका नक्षत्र वृक्ष गूलर, रोहणी नक्षत्र वृक्ष जामुन, मघा नक्षत्र वृक्ष बरगद, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र वृक्ष पाकर, स्वाति नक्षत्र वृक्ष अर्जुन, चित्रा नक्षत्र वृक्ष बेल, शतभिषा नक्षत्र वृक्ष कदम्ब ,उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वृक्ष नीम आदि हैं। पौधों का रोपण नक्षत्र व ग्रहों की शांति तथा पितरों की आत्मा को विश्राम और शांति प्रदान करने के उद्देश्य रोपित किए गए हैं। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि इन पौधों के इस मुक्तिधाम में लग जाने से दाह संस्कार आदि क्रिया के समय लोगों के लिए छाया मिलेगी तथा लकड़ी आदि की व्यवस्था भी शवदाह के लिए हो सकेगी ।साथ ही पीपल के वृक्ष लग जाने से घटबंधन तथा अन्य कर्मकांड की क्रियाएं भी की जा सकेंगी।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आरोग्य भारती के जिले के अपना ग्राम स्वस्थ्य ग्राम के प्रभारी तथा उद्यान अधीक्षक श्री शिवानंद जी शर्मा, प्रान्तीय औषधि प्रमुख सह प्रभारी डॉ मुनींन्द्र कुमार द्विवेदी,प्रांत सह सचिव एडवोकेट विकास मिश्रा जी ,जिला अध्यक्ष यस एम कूर्मुंशी, विभाग प्रमुख डॉ स्वतंत्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ विकास श्रीवास्तव,जिला सचिव डॉ अजीत सिंह, जिला सह सचिव डॉ विवेक सिंह ,हरिशंकर गुप्ता सहित रौरा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उपरोक्त कार्यक्रम क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भोला नाथ जी ,प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ ह्वी एस श्रीवास्तव तथा प्रांत सूचना प्रमुख डा ह्वी पी तिवारी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर