रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह

By mnnews24x7.com Tue, Oct 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक, 9 अक्टूबर 2020 लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह पूर्व सदस्य रेलवे भर्ती बोर्ड, इंद्रजीत सिंह वरिष्ठ नेता लोकतांत्रिक जनता दल, रामराज पटेल एडवोकेट कार्यकारी अध्यक्ष लो जनता दल ,चंद्रशेखर पटेल जिला अध्यक्ष युवा लोजद ,सुशील पटेल ,छेदीलाल सेन ,राजेश वर्मा डॉ राज धर पटेल, राजेश पटेल ,खुशीलाल पटेल, यज्ञ भान जयसवाल, मोतीलाल साकेत, शुकुल बुनकर, रघुवीर कोल, सुरेश कुमार पटेल वीरेंद्र पटेल ,सर्वेश सिंह ,अनिल पटेल ,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ,संतोष पटेल, संतोष नामदेव, मोहम्मद अमीन माधव कुशवाहा आदि नेताओं ने बैठक कर केंद्रीय मंत्री देश के दिग्गज नेता, मंडल आंदोलन तथा समाजवादी आंदोलन के अग्रणी नेता रामविलास पासवान जी की लंबी बीमारी की वजह से निधन पर शोक व्यक्त किया है बैठक में दिलीप सिंह प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष और सदस्य रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा कि पिछड़े वर्गों के आरक्षण के सवाल पर पासवान जी ने मंडल कमीशन के समर्थन में शरद यादव के बाद जोरदार समर्थन व वकालत किया था देश के दलितों के आवास के सवाल पर गुढविधान सभा क्षेत्र के हरदुआ गांव में दलित उत्पीड़न के खिलाफ आम सभा को संबोधित करने को संबोधित करने रीवा आए थे दर्जनों बार रीवा दौरा कर कर दौरा कर दर्जनों बार रीवा दौरा कर कर दौरा कर क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सौगाते रेल मंत्री रहते हुए रेवांचल एक्सप्रेस रीवा से भोपाल ट्रेन ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन का उद्घाटन आदि दी, श्री पासवान 23 वर्ष की कम उम्र कम उम्र उम्र में पहली बार विधायक बने तथा 8 बार लोकसभा सांसद एवं एक बार राज्यसभा सांसद रहे। श्री पासवान विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभाला ।श्री पासवान का व्यक्तित्व और कृतित्व दलितों और पिछड़ों तथा देश के नागरिकों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उनका हमारे बीच से जाना अपूरणीय क्षति है।

Ram Vilas Paswan
Sharad Yadav
Chirag Paswan
Dilip Bhaiya Fan Club
#loktantrikjanatadalmadhyapradesh

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर