*अवैध शराब विक्रय करने वाले को न्यायालय ने किया दंडित*

By mnnews24x7.com Wed, Oct 14th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*अवैध शराब विक्रय करने वाले को न्यायालय ने किया दंडित*

दिनांक 31.08.2020 को पुलिस थाना चुरहट के देहात भ्रमण के दौरान आरोपी हीरालाल पटेल पिता रामकुमार पटेल उम्र-50 वर्ष निवासी मोहनिया थाना चुरहट के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई, जिसका वैध कागजात आरोपी नहीं प्रस्तुत कर पाया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी के विरूद्ध थाना चुरहट के अपराध क्र. 590/2020 पर आबकारी अधि. की धारा 34(1) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया, जिसके न्यायालयीन प्रकरण क्र. 192/2020 में शासन की ओर से सशक्त पैरवी करते हुए अभियोजन अधिकारी चुरहट श्री विशाल सिंह ने आरोपी को दोषी प्रमाणित करवाया, जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 1500 रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया।




*(सीनू वर्मा, एडीपीओ)*
*मीडिया सेल प्रभारी*
*जिला सीधी (म.प्र.)*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर