17 अक्टूबर को जिला कार्यालय अपना दल एस रीवा में जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पटेल

By mnnews24x7.com Sun, Oct 18th 2020 मिसिरगवां समाचार     


आज 17 अक्टूबर को जिला कार्यालय अपना दल एस रीवा में जिला अध्यक्ष एडवोकेट
अशोक पटेलकी उपस्थिति में यश: कायी डॉ . सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण
दिवस के रूप में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉ. साहब को नमन
किया एवं डॉ .अखिलेश पटेल राष्ट्रीय महासचिव युवा ने कहा की डॉ .साहब
का ,जीवन संघर्ष काफी लम्बा एवं प्रेरणा दायक रहा। आज डॉ .साहब हमारे बीच नहीं
है ,लेकिन डॉ . साहब की विचारधारा हमारे साथ है। डॉ .साहब का जीवन एक विचारधारा है।
उन्होंने सारा जीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए समर्पित कर दिया।
आज समाज में डॉ .साहब की विचारधारा में ही समाज का हित छुपा है, एवं जुड़ा है।
सभी पदाधिकारी ने प्रण किया की डॉ .साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाना है ।
कार्यक्रम में साथ ही लोंगो को मास्क बाटा गया ,और COVID -19 के प्रति
जागरूक किया गया है। और लोंगो से सतर्क रहने की अपील की गई।
आगे कार्यक्रम में US पटेल मीडिया प्रभारी रीवा , वीरेंद्र पटेल वि . अध्यक्ष रीवा, श्री
निवास पटेल गुढ़ विधान अध्यक्ष ,अनिल वर्मा जिला उपाध्यक्ष ,संजय पटेल जिला
कार्यकारिणी सदस्य,धर्मदास पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य , योगेश प्यासी जिला
कार्यकारिणी सदस्य ,राहुल सिंह आईटी सेल रीवा, ओमकार पटेल विधानसभा अध्यक्ष
मऊगंज ,राधे गुप्ता जिला कार्यकारिणी सदस्य ,दिनेश डायमंड ,राज पटेल आदि जिले
के सभी पदादिकारी उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष
अशोक पटेल - अपना दल एस रीवा (म.प्र.)
मो .न . 9425717536

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर