जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक और आरोपी को भेजा जेल

By mnnews24x7.com Mon, Oct 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     


जान से मारने की नियत से हमला करने वाले एक और आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी श्री धीरज कुमार शुजालपुर द्वारा आरोपी समद बेग पिता सरदार बेग उम्र 49 वर्ष निवासी नरोला का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने शीतला माता का ओटला है। वहां पर रास्‍ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था तभी फखरूद्दीन, पप्‍पू और कल्‍लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये और फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला और बोले कि रास्‍तें में पत्‍थर क्‍यों डाल रखे है,इस बात को लेकर नंगी-नंगी गा‍लीं-गुप्‍ता की। गालीं देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्‍लाया तों विजय, धन्‍नजय, संजय आये तो आरोपीगण और उनके साथियों ने उसने साथ भी मारपीट की। सभी आरोपीगण ने एकमत होकर हमला किया तथा जान से खत्‍म करने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। अनुसंधान के दौरान दिनांक 19/10/2020 को आरोपी को गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया । जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर