कृषि कानून अन्नदाताओं के साथ छलावा- कमलेश्वर पटेल

By mnnews24x7.com Tue, Oct 20th 2020 मिसिरगवां समाचार     

कृषि कानून अन्नदाताओं के साथ छलावा- कमलेश्वर पटेल
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कृषि कानून किसानों के लिए आत्मघाती सिद्ध होंगे इसके पूर्व जिस तरह नोटबंदी लागू करते समय यह कहा गया था कि 15 लाख रुपए देगे विदेशी काला धन आएगा व आतंकवाद की कमर टूट जाएगी नतीजा आपके सामने है नोटबंदी करने से भारतीय अर्थव्यवस्था व बैंक की की व्यवस्था तथा छोटे व्यापारियों की कमर टूट गई वह भारतीय अर्थव्यवस्था आर्थिक संकट से घिर गई इसी प्रकार गब्बर सिंह टैक्स लागू करते समय कहा गया था कि एक देश एक टैक्स और आज मजदूर किसान सबसे भारी भरकम टैक्स वसूला जा रहा है और तो और वैश्विक महामारी करोना में देश की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अघोषित लाक डाउन अदूरदर्शिता का सबसे बड़ा उदाहरण है हजारों लोग अपनी जान गवा दी मजदूर पैदल चलकर भुखमरी के शिकार हो गए व जान गवा दी राहत पैकेज के नाम पर 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की गई वह भी नोटबंदी के काला धन की तरह व 15 लाख रुपए देने की तरह साबित हुआ केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार किसानों के लिए आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर कर काले कानून लागू किए हैं इन कानूनों में किसान अपने पैदावार का फायदा नहीं ले पाएगा वह मूल्य निर्धारित नहीं करने से आज जो धान पिछली श्री कमलनाथ जी की सरकार में 19 सौ रुपए गई थी वह 12 सौ 13 में बेची जा रही है मक्का 1850 रू था जो मजबूरी में किसान ₹800 में बेच रहा है पूंजीपतियों की जब जमीनों हो जाएगी व जमीने पूंजीपति के हाथों में हो जाएगी तो किसान बंधुआ मजदूर की तरह कार्य करेंगा मंडियों के समाप्त होने के बाद किसानों के साथ जुल्म अत्याचार भी बढ़ने लगेंगे आज यदि किसान अपने मन से कोई भी फसल बेचना चाहता है तो उसे मूल्य निर्धारित होने से वाजिब दाम मिलते रहे लेकिन जिस प्रकार से बिना प्रदेश की सरकारों को विश्वास में लिए व देश के किसानों के संगठनों से बिना राय मशविरा कर संसद में काले कानून संविधान की हत्या कर पास कराए गए वह तानाशाही व हिटलर शाही का आगाज है मध्य प्रदेश के किसानों से यह आग्रह है कि आप सब इन पूंजी पतियों के दम पर चलने वाली मध्य प्रदेश की सरकार व खरीद-फरोख्त कर बनाई गई भाजपा की सरकार को सबक सिखाने का अच्छा मौका है मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में किसान विरोधी भाजपा और शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं ताकि किसानों की कर्ज माफी व एमएसपी को फिर से लागू किया जा सके और ऐसे काले कानूनों से मुक्ति दिलाई जा सके

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर