भ्रष्टाचार भाषण से खत्म नहीं होगा प्रधानमंत्री जी.. शिव सिंह

By mnnews24x7.com Thu, Oct 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

भ्रष्टाचार भाषण से खत्म नहीं होगा प्रधानमंत्री जी.. शिव सिंह
===================
रीवा 29 अक्टूबर 2020.. समाजवादी नेता मीसाबंदी बृहस्पति सिंह जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह सप्ताह के उपलक्ष्य में भ्रष्टाचार विरोधी सतर्कता अभियान के तहत देश से भ्रष्टाचार खत्म करने प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी देश में महामारी की तरह फैला भ्रष्टाचार भाषण से खत्म नहीं होगा भ्रष्टाचार खत्म करने की नीति एवं नियत होनी चाहिए आज एक तरफ देश के महापुरुषों के विचारों की हत्या की जा रही है दूसरी तरफ भ्रष्टाचार खत्म करने बड़े-बड़े भाषण दिए जा रहे हैं ऐसे में भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा राष्ट्रपिता गांधी जी कहते थे त्याग सादगी मितव्ययिता स्वालंबन स्वदेशी का प्रचार प्रसार ऐसी दिशा की ओर जब देश का मुखिया काम करेगा तब भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की जा सकती है समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया कहते थे कि खर्च की सीमा बांधो लोकनायक जयप्रकाश जी ने संपूर्ण क्रांति आंदोलन के उद्देश्य से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते थे और जनता को भागीदार बनाया था भ्रष्टाचार खात्मे के प्रखर समर्थक अन्ना हजारे से भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था लेकिन जब उक्त वादे से भाजपा मुकर गई तब अन्ना हजारे ने कहा था की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथ्याचारी हैं और जनलोकपाल पर भी बीजेपी मूकबधिर हो गई आज देश में समाजवादी व्यवस्था से ही भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है क्योंकि जिस तरह से देश में गरीबी बेकारी बेरोजगारी बढ़ी है किसानों की बदहाली आत्महत्या बाजारीकरण वैश्वीकरण से पूंजीपतियों की संख्या बढ़ी देश में गरीबी भी व्यापक स्तर में बढ़ी उसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ रहा है आज देश के प्रधानमंत्री हवाई सुविधाओं सहित अपने स्वयं की व्यवस्था में रोजाना करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर देश के महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं उनके विचारों की हत्या कर रहे हैं और जिस लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती सप्ताह दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही यह देश को गुमराह करने की बड़ी साजिश है जो सरदार पटेल अपनी फटी धोती की रुमाल और तोलिया बनाकर स्वयं उपयोग करते थे जिन्होंने किसानों के लिए बारडोली आंदोलन चलाया जिस सरदार पटेल को 24 घंटे देश की चिंता रहती थी उसके पद चिन्हों में न चलकर किसानों के लिए काला कानून बनाना गरीब मजदूर बेरोजगारों का शोषण करना महंगाई आसमान छूना देश की प्रमुख संस्थाओं को पूजीपतियों के हाथ बेचना क्या यही सरदार पटेल का सपना था अरबों खरबों रुपए की सरदार पटेल की मूर्ति लगवाने से कोई शुभचिंतक नहीं हो जाता आज जिस तरह से भ्रष्टाचार के पैसे से सांसद विधायक खरीद कर सत्ता पर कब्जा किया जा रहा है पूजीपतियों के हित के कानून बनाए जा रहे हैं लोकतंत्र को लूट तंत्र में बदला जा रहा है ऐसे में भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा भ्रष्टाचार भाषण से रुकने वाला नहीं है समाजवादी व्यवस्था लागू होने से ही भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सकता है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर