दतिया जिला विधानसभा भांडेर में चुनावी जन सभा को सम्बोधित किए🐘 मुख्य अतिथि- माननीय राम जी गौतम साहब राज्यसभा सांसद राष्टीय कोर्डिनेटर

By mnnews24x7.com Fri, Oct 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     



MP के दतिया जिला विधानसभा भांडेर में 29/10/2020 को चुनावी जन सभा को सम्बोधित किए🐘 मुख्य अतिथि- माननीय राम जी गौतम साहब राज्यसभा सांसद राष्टीय कोर्डिनेटर कई राज्यों के प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि- माननीय वरुण आंबेडकर जी प्रदेश प्रभारी व स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश एवं माननीय कमलेश बौद्ध जी जोन प्रभारी रीवा,माननीय मनीष कतरोलिया जी जोन प्रभारी ग्वालियर,माननीय बालकिशन चौधरी जी जोन प्रभारी जबलपुर, माननीय गजबिये सर जोन प्रभारी,Bsp जिलाध्यक्ष रीवा- एडवोकेट अमित कर्नल सहित विशाल जनसभा में मौजूद रहे और माननीय महेंद्र सिंह बौद्ध जी भांडेर प्रत्याशी बसपा को उप चुनाव में भारी जनसमर्थन मिल रहा है जिसमें कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी दोनों से अकेले टक्कर बहुजन समाज पार्टी दे रही है, माननीय महेद्र सिंह बौद्ध जी का चुनाव प्रचार जोरों से,बढ़ रहा जनाधार,सर्वसमाज का मिल रहा समर्थन,कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मुख्य अतिथि माननीय राम जी गौतम साहब को सुनने पहुंचे, व माननीय नीलेश दीपांकर जी देवतालाब रीवा एवं सभी जिम्मेदार साथी कड़ी मेहनत से प्रचार प्रसार में लगे,मिल रहा भारी जनसमर्थन,भांडेर विधानसभा की जनता, माताओं बहनों भाइयों बुजुर्गों युवाओं से निवेदन है कि माननीय महेंद्र सिंह बौद्ध जी पूर्व गृहमंत्री विधायक प्रत्याशी बसपा भांडेर को हाथी का बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाइए, बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद,सुश्री बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद 🐘🐘

🐘 निवेदक 🐘

🐘BSP जिलाध्यक्ष रीवा🐘
एडवोकेट अमित कर्नल

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर