*कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *37000 रुपए का इनामी अंतरराज्यीय लूट गिरोह के अपराधी सहित गांजा तस्कर चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे*

By mnnews24x7.com Thu, Nov 5th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*37000 रुपए का इनामी अंतरराज्यीय लूट गिरोह के अपराधी सहित गांजा तस्कर चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे*



पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दें कि थाना बैढ़न क्षेत्र में 2015- 16 में बैंकों व न्यायालय के पास से लगातार गाड़ियों में रखे पैसों की चोरी करने वाले कंजर गिरोह का फरार शातिर आरोपी उमेश कंजर पिता बिरेंद्र कंजर उम्र 26 वर्ष निवासी विकास नगर रावटसगंज जिला सोनभद्र का जो दिनांक वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसके अन्य साथियों को अनूपपुर बुढार एवं कटिहार बिहार राज्यों से पकड़ा गया था आरोपी उमेश कंजर की गिरफ्तारी हेतु कई बार रावटसगंज जिला सोनभद्र में दबिश भी दी गई किंतु आरोपी की दस्तयाबी नहीं हो रही थी आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा ₹37000 का इनाम भी घोषित किया गया था उक्त आरोपी उमेश कंजर को कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे द्वारा मुखबिर तंत्र की सक्रियता से 5 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया आरोपी उमेश कंजर के विरुद्ध मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी और लूट के प्रकरण पंजीबद्ध है

*गांजा का आरोपी भी धराया*
साथ ही ग्राम काम में मुखबिर की सूचना पर आरोपी राम लखन पांडे पिता गंगाराम पांडे उम्र 50 वर्ष को 350 ग्राम मादक पदार्थ गाजा कीमती करीब ₹5000 के साथ पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिस पर अपराध क्रमांक 1015/ 20 धारा 8 / 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया कोतवाली पुलिस द्वारा विगत 2 माह में फरार 70 स्थाई वारंटी 73 अवैध शराब बिक्री करने वालों से करीब 400 लीटर शराब तथा 11 मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों से करीब 8 किलो गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
इस संपूर्ण कार्यवाही में *निरीक्षक अरुण कुमार पांडे थाना प्रभारी कोतवाली बैढ़न के नेतृत्व में उप निरीक्षक भीपेंद्र पाठक अभिषेक पांडे मुकेश झारिया नीरज सिंह प्रधान आरक्षक पप्पू सिंह अरविंद द्विवेदी सूर्यभान पंकज सिंह महेश पटेल हेमराज इंद्रेश शर्मा* आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर