जली संकट से किसानों की खेती हो रही प्रभावित.. शिव सिंह

By mnnews24x7.com Sat, Nov 7th 2020 मिसिरगवां समाचार     

बिजली संकट से किसानों की खेती हो रही प्रभावित.. शिव सिंह
====================
भाजपा के सांसद विधायक किसान विरोधी
====================
रीवा 7 नवंबर 2020.. जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने जिले सहित प्रदेश स्तर पर बिजली संकट मामले पर शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान में रबी की फसल बुवाई का प्रमुख महीना चल रहा है ऐसे में किसान पुत्र की सरकार में बिजली संकट के चलते किसानों का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए जो योजना चला रखी है कि किसानों को कृषि कार्य के लिए विद्युत प्रवाह हेतु अलग से फीडर बनाकर बिजली दी जा रही है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को 8 घंटे एवं शहरी क्षेत्र के किसानों को 24 घंटे पर्याप्त बिजली मिल रही है जबकि कृषि कार्य ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा होता है जहां भी 24 घंटे बिजली देने की कार्य योजना होनी चाहिए तथा घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई हेतु अलग से घरेलू फीडरो के माध्यम से बिजली प्रदान करने की योजना थी लेकिन उक्त दोनों योजनाएं सिर्फ दस्तावेजों तक सीमित रह गई विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने किसानों के लिए किसान फीडरो के माध्यम से विद्युत सप्लाई का 70 से 80 फ़ीसदी कार्य दस्तावेजों में दिखा दिया गया लेकिन अभी तक फीडर अलग नहीं किए गए जिसके चलते किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही तीन फेस विद्युत प्रवाह नहीं हो रहा लगातार लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई की जा रही है जिससे एक हफ्ते में भी किसान 1 एकड़ तक की सिंचाई नहीं कर पा रहा यहां तक की 2 हॉर्स पावर के मोटर पंप तक नहीं चल पा रहे तथा 70 फ़ीसदी ट्रांसफार्मर जले हुए हैं जिससे धान की फसलें प्रभावित होने के बाद अब रबी की फसलों का बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है श्री सिंह ने कहा कि जिले के सांसद विधायक शहर में निवास कर रहे हैं उनको किसानों के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है भाजपा सरकार के सांसद विधायक किसान को दुश्मन के नजरिए से देखते हैं सिर्फ चुनाव में किसान की याद आती है और उसी समय किसानों के लिए योजनाओं की बौछार करते हैं फिर उन्हीं योजनाओं में सम्मिलित होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं जिले के सांसद विधायक पूरी तरह से किसान विरोधी हो चुके हैं श्री सिंह ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो किसान हित में आंदोलन प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर