सांसद विधायक कमिश्नर कलेक्टर चोरहटा रतहरा मार्ग का पैदल करे निरीक्षण शायद सद्बुद्धि आ जाए.. शिव सिंह

By mnnews24x7.com Mon, Nov 9th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सांसद विधायक कमिश्नर कलेक्टर चोरहटा रतहरा मार्ग का पैदल करे निरीक्षण शायद सद्बुद्धि आ जाए.. शिव सिंह
====================
कोरोना से बड़ी महामारी प्रदूषण से जूझ रहा रीवा
====================
रीवा 9 नवंबर 2020.. जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कोरोना महामारी से खतरनाक रीवा शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर जिले के सांसद विधायक कमिश्नर कलेक्टर सहित संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों से चोरहटा से रतहरा सड़क मार्ग में निर्माण कार्य चल रहे हैं उक्त सड़क मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार की रोटी खा रहे हैं अभी तक अरबों खरबों का भ्रष्टाचार 15 वर्षों में हो चुका है विगत आठ 10 माह से उक्त सड़क मार्ग में सीवर लाइन गैस पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क मार्ग को कब्रगाह बनाकर रख दिया गया है व्यवस्थित योजना से कोई काम नहीं किया जा रहा है एक साथ पूरे सड़क मार्ग के दोनों तरफ खुदाई कर दी गई है जिससे वायु प्रदूषण के साथ-साथ आवागमन बाधित हो रहा है शहर एवं जिलेवासी कोरोना से भी गंभीर प्रदूषण रूपी महामारी का शिकार हो रहे हैं सड़क में पैदल चलना तक मुश्किल हो चुका है हाल ही में कलेक्टर रीवा ने कहा था कि निर्माण एजेंसी पानी छिड़काव करके पाइप लाइन बिछाने का कार्य करें लेकिन स्वयं कलेक्टर कार्यालय के सामने ही प्रदूषण एवं आवागमन से लोग परेशान व प्रताड़ित हैं श्री सिंह ने कहा कि सांसद विधायक कमिश्नर कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को जनता का दुख दर्द दिखाई नहीं दे रहा जनप्रतिनिधि एवं उच्चअधिकारी सड़क मार्ग का निरीक्षण पैदल चलकर करें शायद सद्बुद्धि आ जाए
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश अध्यक्ष जनता दल सेक्युलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर