*इंदिरा जी की हरित क्रांति योजना से देश कृषि उन्नति में विश्व के मानचित्र में खड़ा हुआ- त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत* *शहर कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प*

By mnnews24x7.com Thu, Nov 19th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*इंदिरा जी की हरित क्रांति योजना से देश कृषि उन्नति में विश्व के मानचित्र में खड़ा हुआ- त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत*
*शहर कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया गया संकल्प*
रीवा 19 नवंबर/ लौह लेडी के नाम से विश्व में चर्चित भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा जी की जयंती पर शहर कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी कर उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला भगत प्रदेश महासचिव डीपी सिंह प्रदेश कार्यकारी सदस्य कुंवर सिंह श्रीप्रकाश तोमर एडवोकेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मिश्रा मनीष नामदेव सहित उपस्थित कांग्रेस जनों ने इंदिरा जी के कृतत्व व कार्यो को याद कर नमन किया । वही संगोष्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष श्री भगत शुक्ला ने जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा नारों के साथ कहा कि जिस इंदिरा जी को देश के नेताओं ने गूंगी गुड़िया कहा उसी देश के नेताओं ने उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों चीन विवाद तथा पाकिस्तान से बांग्लादेश को मुक्त कराने देश के बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना राजा महाराजाओं की प्रिवी पल्स बंद करना साथ ही देश को कृषि उन्नत में आगे बढ़ाने के लिए हरित क्रांति की योजना शुरू करने जैसे विशेष कार्यो के कारण ही उन्हें सदन में माननीय अटल जी ने दुर्गा का रूप बताते कहा था कि इंदिरा जी के अदम्य साहस व बौद्धिक क्षमता का परिणाम है आज देश उन्नति करते हुए विश्व के मानचित्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है इंदिरा जी के शहादत के बाद देश कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरा किंतु उनके द्वारा किए गए कार्यों व बताए गए विचारों को आत्मसात कर कांग्रेस ने राजीव जी के के नेतृत्व में आगे बढ़ा और देश में संचार क्रांति की आवाज हुई हम सब इंदिरा जी को याद करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि उनके बताएं पद चिन्हों पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे साथ ही श्री शुक्ल ने कहा कि इंदिरा जी के जयंती अवसर पर जिले भर में सभी ब्लॉक में संगोष्ठी और गरीबों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा किया गया है आगे भी हम अपने महापुरुषों को याद करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डीपी सिंह ने इंदिरा जी को देश ही नहीं विश्व की सबसे सशक्त राजनेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश दुनिया के देशों में काफी सशक्त रहा किसी भी देश की यह हिम्मत नहीं हुई की भारत पर आंख उठाएं हम सब को उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना होगा। संगोष्ठी में सेवादल यूथ अध्यक्ष निशांत सिंह जिला किसान कांग्रेस सचिव आदित्य त्रिपाठी जिला सद्भावना अध्यक्ष नुरुल खान विशाल कुशवाहा मंडलम अध्यक्ष राजेश नामदेव लल्लू यादव मोहसिन खान यूथ कांग्रेस महासचिव जुबेर खान आईटी प्रभात सिंह पूर्व पार्षद उमेश वर्मा दीपक मौर्य गुले अंसार सुरेश वर्मा नासिर खान संदीप सेन सेवादल सिमरिया अध्यक्ष जीतेंद्र, सागर कछवाह अविनाश पासी श्याम निरंकारी मुस्ताक खान रामस्वरूप झंझोट केशव वर्मा आज कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर