*_सांसद गणेश सिंह ने किया शिलान्यास_*

By mnnews24x7.com Sun, Nov 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*_सांसद गणेश सिंह ने किया शिलान्यास_*
_*नादन✍🏻* केंद्र सरकार देश भर में सड़कों का मकड़जाल फैलाकर हर छोटे बड़े गॉव को जोड़ना चाहती है ताकि समय समय पर हर जरूरतमंद को स्वास्थ्य सहित अन्य शासकीय सुविधा आसानी से मिलती रहे केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले कोई इससे छूटे नही इस पर सतना सांसद गणेश सिंह हमेशा प्रयासरत रहते है! इन्ही प्रयासों पर आज आज सतना सांसद गणेश सिंह ने नादन से करौंदी कांप मार्ग का शिलान्यास कर प्रधानमंत्री मार्ग का निर्माण कार्य चालू करवाया इस बीच मैहर भाजपा नेता संजय राय,श्रीकांत चतुर्वेदी,विश्वनाथ तिवारी,पारसनाथ तिवारी,जितेंद्र शुक्ला,मोहन शर्मा,रामकृपाल पटेल,सुबोध मिश्रा,दीपू तिवारी,संजय पाण्डेय, सत्यभान सिंह,रामावतार अवस्थी,ब्रजेश द्विवेदी,लक्ष्मण शर्मा,राजीव जरियारी,रामानंद पटेल बाबा जी ,रमाकांत पटेल,नरेंद्र पटेल,रामकुमार कोरी,राजेश पाण्डेय, गोले,प्रतीक द्विवेदी,रामसिया नामदेव,ललवा औधिया,महेंद्र द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित रहे|_

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर