सोनांचल महोत्सव में सम्मिलित हुए राज्य मंत्री श्री पटेल

By mnnews24x7.com Sun, Nov 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

सोनांचल महोत्सव में सम्मिलित हुए राज्य मंत्री श्री पटेल
---
भगवान राम के आदर्शों को जीवन में आत्म सात करने से होगी राम राज्य की स्थापना-राज्य मंत्री
-----

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि देश में सच्चे अर्थों में राम राज्य की स्थापना भगवान राम के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने से होगी। भगवान राम ने अपने जीवन के माध्यम से समाज में आदर्श मूल्यों की स्थापना की है। उन मूल्यों एवं आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोनांचल महोत्सव में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि 500 वर्षों की लंबे प्रतीक्षा के बाद 22 अगस्त 2020 को प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया गया। यह एक ऐतिहासिक क्षण था। उन्होने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से निश्चित रूप से देश के युवाओं को भगवान राम के जीवन से शिक्षा प्राप्त होगी और एक आदर्श समाज की स्थापना होगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर