एसडीओपी डी.पी. सिंह ने डभौरा अनुविभागीय क्षेत्र के समस्त थानों की अपराधिक समीक्षा बैठक बुलाई व अतरैला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया!

By mnnews24x7.com Sun, Nov 22nd 2020 मिसिरगवां समाचार     

एसडीओपी डी.पी. सिंह ने डभौरा अनुविभागीय क्षेत्र के समस्त थानों की अपराधिक समीक्षा बैठक बुलाई व अतरैला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया!

रीवा ।एसपी राकेश सिंह के निर्देशन में एसडीओपी डभौरा डी.पी. सिंह ने अतरैला थाने में तराई क्षेत्र के सभी थानों मे पदस्थ सभी निरीक्षक व उप निरीक्षकों की समीक्षा बैठक बुलाई व क्षेत्र में बढ़ रहें अपराध को देखते हुए पुलिस के कार्यों की विवेचना की एवं दिशा निर्देश दिए की जो भी असामाजिक तत्व समाज में अशांति फैलाने व जनता को डराने धमकाने का कार्य कर रहे हैं उनको पकड़ कर उनके ऊपर कार्यवाही करें। विगत दिनों में बढ़ रहे अपराध व लूटपाट की घटनाओं में की गई कार्यवाही की जानकारी व कार्यों का निरीक्षण किया एवं तराई अंचल में शांति बनाए रखने की बात कही है अपराध में अंकुश लगाने के लिए निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्यों की विवेचना की एवं पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए एवं आने वाले त्यौहारों को देखते हुए सुझाव व निर्देश दिए। बैठक में डभौरा थाने के निरीक्षक व थाना प्रभारी डीके दहिया,अतरैला थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, पनवार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह, व उपनिरीक्षक हीरा सिंह, जवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, व उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल,Asi बुनकर व वर्मा एवं डभौरा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजमणि साकेत, अतरैला थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक आर.पी. पांडे, व प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी आदि समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर