मुख्यमंत्री निवास के सामने करूंगा आमरण अनशन.. छोटेलाल साकेत

By mnnews24x7.com Tue, Nov 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     


मुख्यमंत्री निवास के सामने करूंगा आमरण अनशन.. छोटेलाल साकेत
==================
सीएसपी रीवा सहित पुलिस एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुमराह कर तोड़वाया था अनशन
====================
रीवा 24 नवंबर 2020... पूर्व सरपंच जिउला छोटेलाल साकेत ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन रीवा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने पुत्र रोशन लाल साकेत के हत्या का खुलासा किए जाने को लेकर 6 नवंबर से लगातार 13 नवंबर तक कलेक्टर कार्यालय के समक्ष पुलिस कार्यवाही के खिलाफ मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने आमरण अनशन किया था अनशन स्थल से ही उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री गृहमंत्री पुलिस महानिदेशक भोपाल को पत्र भेजकर घटना में संलिप्त आरोपियों को नामजद किए जाने मांग किया था जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया था ऊपर से आरोपियों के प्रभाव में आकर नगर पुलिस अधीक्षक रीवा ने कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम तहसीलदार की उपस्थिति में दिनांक 13 नवंबर 2020 को रात्रि अनशन स्थल पहुंच कर लिखित में यह आश्वासन दिया था कि मामले की जांच चालू है 1 हफ्ते के अंदर मामले से संबंधित आरोपियों का खुलासा कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी नगर पुलिस अधीक्षक रीवा ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया उसे गुमराह कर अनशन तुड़वाया गया पूर्व सरपंच छोटेलाल ने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 1 हफ्ते के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा नहीं किया तो वह भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आमरण अनशन करेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला एवं पुलिस प्रशासन रीवा की होगी
भवदीय
छोटेलाल साकेत
पूर्व सरपंच

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर