27 को कृषि मण्डी रीवा में किसानों की होगी हड़ताल

By mnnews24x7.com Wed, Nov 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

27 को कृषि मण्डी रीवा में किसानों की होगी हड़ताल
==================
26 को मजदूर ट्रेड यूनियन आन्दोलन के समर्थन में उतरेगें किसान
====================
कमिश्नरी मे परमीशन न मिलने से कृषि मण्डी मे होगा कार्यक्रम
====================
हरियाणा किसान लाठीचार्ज की निंदा
===================
रीवा 25 नवम्बर 2020/अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में किसान बिल एवं श्रम कानूनों व अन्य मुद्दों को लेकर 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर संभाग के किसान मजदूर ट्रेड यूनियन के आन्दोलन में शामिल होगें, तथा एक दिवसीय 27 नवम्बर को कृषि उपज मण्डी करहिया रीवा में किसान आम हड़ताल का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुये किसान सभा के महासचिव रामजीत सिंह, शहीद राघवेन्द्र सिंह संघर्ष समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत संखू ने बताया कि पूर्व में कमिश्नरी रीवा के समक्ष दो दिवसीय किसानों की आम हड़ताल का निर्णय लिया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने किसानों को कार्यक्रम करने की अनुमति कमिश्नरी रीवा के लिये नही दिया। जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर कार्यालय के समक्ष बने आन्दोलन स्थल की अनुमति दी जा रही थी, लेकिन कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क में पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है जिससे सड़क को खोद दिया गया है, जिससे व्यापक प्रदूषण फैला हुआ है, जिसको लेकर किसानों ने कृषि मण्डी मे 27 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का निर्णय लिया है। नेताओं ने यह भी कहा है कि यदि किसानों को कमिश्नरी में परमीशन नही दिया तो इस स्थिति में भविष्य में किसी भी राजनैतिक दल व अन्य संगठनों को परमीशन न दिया जाय, नहीं तो किसान यूनियन उसका विरोध करेगा। जनतादल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामायण सिंह, किसान नेता रामजीत सिंह, समाजवादी नेता इन्द्रजीत सिंह मुन्सी, अध्यक्ष सब्जी उत्पादक संघ जे.पी. कुशवाहा, शहीद राघवेन्द्र सिंह संघर्ष समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह शंखू आदि ने हरियाणा में किसानों के ऊपर किये गये लाठी चार्ज व गिरफ्तारी की घोर निन्दा की है, तथा किसानों को तत्काल रिहा किये जाने की मांग की है।
भवदीय
रामजीत सिंह
किसान नेता

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर