किसानों को दिया जाए उचित समर्थन मूल्य_आशीष

By mnnews24x7.com Sat, Nov 28th 2020 मिसिरगवां समाचार     

किसानों को दिया जाए उचित समर्थन मूल्य_आशीष तिवारी!!!
____________________________________
मध्य प्रदेश!! कांग्रेस नेता आशीष तिवारी जी ने भाजपा सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हैं और कृषि समर्थन मूल्य को बढ़ावा देने के लिए घर परिवार छोड़कर भीषण ठंड में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं श्री तिवारी ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार तत्काल किसानों की मांगों को पूर्ण करें और हाल ही में जारी कृषि बिल को अतिशीघ्र वापस करें तथा किसानों के ऊपर जो भी मुकदमें लगाए गए है आंदोलन के दौरान उन्हें वापस लिया जाए और तत्काल प्रभाव से उन्हें रिहा किया जाए यदि भाजपा सरकार इन मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो कांग्रेस संगठन संपूर्ण देश के किसान भाइयों के सम्मान में उसके साथ आंदोलन पर बैठेगा जिसकी जवाबदेही भाजपा सरकार की होगी!!!

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर