*राज्य मंत्री के भाई बन रहे गरीबों के मसीहा*

By mnnews24x7.com Sun, Nov 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*राज्य मंत्री के भाई बन रहे गरीबों के मसीहा*

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के छोटे अनुज विजय पटेल की समाज सेवा की चर्चा इन दिनों पूरे प्रदेश में हो रही है आपको बता दूं कि यदि किसी अनजान व्यक्ति राहगीर या सतना जिले में किसी भी व्यक्ति द्वारा सहायता के लिए पुकारा जाता है तो उस स्थान पर विजय पटेल अपनी टीम सहित स्वयं की गाड़ी लेकर पहुंच जाते हैं और लोगो की मदद करते है आज तक विजय पटेल द्वारा हजारों लोगों की लाश को स्वयं की गाड़ी से मंचुरी करा कर परिजनों के घर तक छोड़े है साथ ही यथा उचित आर्थिक सहयोग भी करते है अमरपाटन क्षेत्र सहित पूरे सतना जिले में यदि कही भी एक्सीडेंट होता है वहां पर विजय पटेल निः स्वार्थ वहां पर पहुंच कर लोगो की मदद करते हैं और हस्पताल में तक पहुंचते है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर