सत्ताधीशों का लोकतंत्र पर कहर भारत में लोकतंत्र नजरबंद.. बृहस्पति सिंह

By mnnews24x7.com Sun, Nov 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सत्ताधीशों का लोकतंत्र पर कहर
भारत में लोकतंत्र नजरबंद.. बृहस्पति सिंह
====================
29 नवंबर 2020... समाजवादी नेता मीसाबंदी बृहस्पति सिंह जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि भारत ही नहीं दुनिया भर में चुनाव जीतकर आए नेता लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए खतरा बने हुए हैं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने अदालतों सहित सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है चुनाव आयोग भी पूरी तरह सत्ताधारी दल से प्रभावित होकर दबाव में काम कर रहा है इसी तरह ब्राजील हंगरी पोलैंड वेनेजुएला तुर्की और कई देशों में सरकारें मनमानी कर रही हैं आज लोकतंत्र को खतरा फौजी बगावत से नहीं बल्कि सत्तारूढ़ सरकारों से है देश की सत्ताधारी पार्टी ने लोगों को देशभक्ति और विदेशियों के भय के नाम पर गुमराह करने का काम किया द इकोनॉमिस्ट मैं यह भी खुलासा किया गया कि भारत की न्यायपालिका चुनाव आयोग सहित कई सरकारी संस्थाएं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का दबाव महसूस कर रही है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार अर्बन गोस्वामी की जमानत याचिका पर फौरन सुनवाई की दूसरी तरफ अदालतों में लगभग 60 हजार मामले जमानत के लिए लंबित हैं यह भी खुलासा किया गया कि सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक मामलों की सुनवाई भी टालती है हाईकोर्ट के पूर्व जज अजीत प्रकाश शाह कहते हैं इस सरकार ने निजी आजादी को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है लेकिन अदालतें खासकर सुप्रीम कोर्ट असहमति को हिंसक और अंधेरगर्दी तरीके से कुचलने पर मूकदर्शक बनी हुई है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मे कानून के वॉइस डीन तरुनाभ खेतान कहते हैं आपातकाल के समय खतरा एकदम स्पष्ट था कई तरह से संविधान को नष्ट किया गया था अब हम भेड़ के भेष में भेड़िया देख रहे हैं धीरे-धीरे तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं हम एक पार्टी शासन के अलावा एकाधिकार वादी सरकार देख रहे हैं इस तरह इस देश की हुकूमत का लोकतंत्र पर कहर जारी है पूरी तरह से लोकतंत्र को नजरबंद कर दिया गया है लेकिन अमेरिका के संबंध में द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट का कहना है कि वहां न्यायाधीशों और अधिकारियों की पेशेवर सोच और कार्यशैली के कारण संस्थाएं सुरक्षित हैं जब पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इन संस्थाओं में तोड़फोड़ के प्रयास करने की तैयारी किया तो उन्हें जनता ने नाकाम कर दिया अब भारत में भी ऐसी ही तैयारी का समय आ गया है आज देश में किसान मजदूर सड़क पर है बस युवाओं को आगे आने की जरूरत है सरकार के बुरे दिन नजदीक है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
प्रदेश प्रदेश जनता दल सेक्यूलर मध्य प्रदेश

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर