*रीवा साइबर सेल ने फोन पे के द्वार फ्रॉड हुए पैसे 40,000 रुपए फरियादी को वापस दिलाएं*

By mnnews24x7.com Mon, Nov 30th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*रीवा साइबर सेल ने फोन पे के द्वार फ्रॉड हुए पैसे 40,000 रुपए फरियादी को वापस दिलाएं*

विवरण:- फरियादी पुरुषोत्तम मिश्रा निवासी ग्राम बरैही लाल गांव थाना गढ़ जिला रीवा के पास एक अननोन कॉल आया और बताया कि मैं तुम्हारे भांजे का दोस्त बोल रहा हूं मुझे इमरजेंसी में कुछ रुपए आपके फोन पे से खाते में डालना है और कल मैं आपसे वापस ले लूंगा बताया तब उसने अपने भांजे जो रायपुर छत्तीसगढ़ में रहता है सही नाम लेने पर फोन पे के माध्यम से रुपया स्थानांतरित करने के लिए हां बोल दिया उसने फोन पर रिक्वेस्ट भेजा रिक्वेस्ट में जो भी निजी अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी गई है उसने उसको दे दी। दो बार 20 -20 हजार रुपए का रिक्वेस्ट आया दोनों बार उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया फिर उसने बोला कि आपके अकाउंट में केवल इतना ही पैसे डाल सकता हूं आप किसी दूसरे का अकाउंट भी दीजिए जिसमें भी पैसे डालना है तब मैंने अपने चचेरे भाई का अकाउंट भी दे दिया उसमें भी दो बार 20 -20 हजार रुपए डालने का रिक्वेस्ट आया और उसको भी एक्सेप्ट कर लिया इस तरह दोनों ही अकाउंट से कुल:- ₹80,000 ट्रांसफर हो गए, लेकिन पैसे अकाउंट में ट्रांसफर होने का कोई मैसेज उसके पास मोबाइल में नहीं आया। फिर कुछ दिन बाद उसने अपने अकाउंट से जरूरी काम के लिए पैसे निकालने गया तो पैसे नहीं थे, फोन पे पर धोखाधड़ी की शंका होने पर उसने चौकी लाल गांव थाना गढ़ में रिपोर्ट कराई जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से उक्त फोन पे से ट्रांसफर हुए 40,000 रुपए फ्रॉड के अकाउंट को फ्रिज कर वापस फरियादी के खाते में ट्रांसफर कराया गया। बाकी ₹40000 भी वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है । उक्त कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल ,उप निरी गौरव मिश्रा, आरक्षक वरुण सिंह, मनेंद्र शर्मा ,सुभाष भारती ,के के नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर