- ग्राम दीनापुर के " teach to each "सेंटर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

By mnnews24x7.com Sat, Dec 12th 2020 मिसिरगवां समाचार     

विषयः- ग्राम दीनापुर के " teach to each "सेंटर में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।    

        मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा श्री विपिन कुमार लवानिया के नेतृत्व में ग्राम दीनापुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा एवं टीच टू ईच संस्था के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  
             शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लवानिया ने बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक देश की धरोहर है और कल के भारत की बागडोर उन्हीं के हाथों में होगी इसलिए हमें उनके चंहुमुखी विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम में बालको के संबंध में प्रावधानों के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
             शिविर में श्री उपेन्द्र देशवाल ने उन्होंने बाल श्रम निषेध अधिनियम , शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारें में जानकारी दी।
             जिला विधिक सहायता  अधिकारी अभय मिश्रा ने निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गो को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है। उन्होने कहा कि बालकों के साथ यदि कोई अन्याय होता है तो उन्हें भी निःशुल्क विधिक सहायता का अधिकार है।
     अधिवक्ता श्री कौशलेश पटेल ने मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर टीम के सदस्यों द्वारा teach to each संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा संस्था के सेन्टर में अध्ययन करने वाले बच्चों को स्वेटर, काॅपी, पेन व फल वितरण भी किया गया।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया, अपर जिला न्यायाधीश श्री उपेन्द्र देशवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा , अधिवक्ता श्री कौशलेश सिंह एवं टीच टू ईच संस्थान की शिक्षिका श्रीमति निर्मला सिंह एवं श्रीमति जानकी पटेल आदि उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर