*कांग्रेस ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों के निराकरण को लेकर प्रशासन का उदासीन रवैया बरकरार अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए उसे किया जा रहा है बाध्य*

By mnnews24x7.com Sun, Dec 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     



*कांग्रेस ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों के निराकरण को लेकर प्रशासन का उदासीन रवैया बरकरार अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए उसे किया जा रहा है बाध्य*

*नगर परिषद व उसके समीपस्थ ग्राम पंचायतों में तेजी से बढ़ती जनसमस्याओँ के निदान को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मऊगंज ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन*

*पूर्व कांग्रेस विधायक सुखेन्द्र* *सिंह बन्ना ने बीते माह,प्रदेश जिला व ब्लाक कांग्रेस संगठन के नेताओं की बैठक में कहा था कि भाजपा सरकार व उसके विधायक के जंगल राज में निरीह बेबश गरीब जनता के हक में डाला जा रहा डाका और प्रशासनिक स्तर पर जनता के साथ होने बाली प्रताड़ना चरम पर अनैतिकता के खिलाफ आर पार की लड़ाई की जरूरत*


*काग्रेस ने 04 दिसम्बर 20 को प्रशासन से 10 दिवस के भीतर जन समस्याओं के निपटारे का दिया था अल्टीमेटम*



*मऊगंज-ब्लॉक कांग्रेस मऊगंज द्वारा नगर परिषद मऊगंज अंतर्गत व्याप्त समस्याओं के निराकरण के संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में एसडीएम मऊगंज को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर परिषद में लगातार हो रहे घपले घोटाला जिसमे कई करोड़ो आवास योजना में राशि दिए जाने में भेदभाव, भाजपा विधायक के करीबी व नगर परिषद के भ्रस्ट अधिकारी कर्मचारियों के गठजोड़ में आवास के नाम पर बसूली क्रम अनुसार राशि न दिए जाने,नवंबर माह में पात्र हितग्राहियों को खाद्यान न दिए जाने ,नगर में नियमित रूप से सूखा व गीला कचरा के उठाव न होने, नालियों की नियमित रुप सफाई न होने, होने नामी कंपनी के नाम पर घटिया पेयजल विद्युत उपकरण की घटिया खरीदी कर भ्रष्टाचार किये जाने ,हर्रई मूढ़हान व गुजरान में कई माह से केबल जलने से विद्युत बाधित होने सहित आदि मांगो के संबंध में 13 सूत्रीय समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में एसडीएम व परिषद की प्रशासक को ज्ञापन सौंपा ,व उक्त समस्याओं का त्वरित निराकरण न होने पर धरने पर बैठने की बात कही गई है,ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से जिला कॉंग्रेस के उपाध्यक्षगण जिनमें ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, अब्दुल कयूम सिद्दकी, विश्वनाथ मिश्र,जियाउद्दीन खान एवं शेख मुखतार सिद्दीकी,सहित युवक कांग्रेस के वि,सभा अध्यक्ष मकसूद खान ,सतीश द्विवेदी एड अनिल तिवारी, निवर्तमान पार्षद वारिस खान,महामंत्री कुलदीप पांडेय, शिवेंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे ।*

*कांग्रेस जल्द छेड़ेगी आंदोलन*

जनता के उत्पीड़न व उजागर हुए बड़े घपले घोटाले के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अतिशीघ्र आंदोलन के लिए कांग्रेस जुटी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर