अदानी अंबानी को फायदा पहुंचाने बड़ी चालाकी से सरकार ने बनाए कृषि कानून.. शिव सिंह

By mnnews24x7.com Sun, Dec 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

अदानी अंबानी को फायदा पहुंचाने बड़ी चालाकी से सरकार ने बनाए कृषि कानून.. शिव सिंह
===================
आजादी की लड़ाई में भागीदार बने किसान मजदूर आमजन
====================
रीवा मध्य प्रदेश 13 दिसंबर 2020 .. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून किसान बिल 2020 को अदानी अंबानी जैसे पूंजीपतियों उद्योगपतियों को सीधा लाभ पहुंचाने वाले कानून ठहराते हुए कहा कि पहला कानून किसानों को अपनी फसल को देश के किसी भी हिस्से मैं बेचने की छूट देता है दूसरा कानून कानून यह कहता है की कम्पनिया और किसान पहले से ही फसल की कीमत तय कर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर सकते है तीसरा कानून इस कानून मैं बड़े व्यापारी या कम्पनियो को छूट दे दी गयी है की वो फसलों का कितना भी भण्डारण कर सकते है मोदी सरकार ने बड़ी चालाकी से इन कानूनों को किसान कानून का नाम दिया है जबकि ये कानून बड़े व्यापारियों के भले के लिए बनाया गया है इन कानूनों से 5 से 7 वर्ष वर्ष बाद किसानो पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा ये कानून किसानो का शोषण कैसे करेंगे इसको हम एक उदहारण से समझते है दूसरे कानून मैं कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की छूट दे गयी है मान ली जिए कोई बिस्कुट बनाने वाली कंपनी किसान से समझौता करती है की आप अपनी जमीन पर गेहूं उगाओ मैं आपको इतनी कीमत दे दूंगा किसान भी राजी राजी समझौता कर लेगा हो सकता है किसान को क़ृषि मंडियों से फसल की कीमत शुरुआत मैं ज्यादा भी मिले जब किसान को कीमत ज्यादा मिलने लगेगी तो किसान अपनी फसल को क़ृषि मंडियों मैं बेचने क्यों लेकर जायेगा इससे होगा ये की क़ृषि मंडियों मैं बैठे आढ़तिये धीरे धीरे अपनी दुकाने बंद कर चले जाएंगे और क़ृषि मंडिया बंद होने लगेंगी जब कोई फसल मंडियों मैं बेचने ही नहीं जायेगा तो मंडिया कब तक चलेगी बंद ही होंगी इससे होगा ये की 5 से 7 वर्षो मैं किसान अपनी फसल बेचने के लिए केवल बड़ी कम्पनियो और व्यापारी पर ही निर्भर हो जायेगा वही तीसरा कानून जो व्यापारियों को फसलों के भण्डारण करने की छूट देता है उससे बिस्कुट कम्पनी अपने पास फसलों का 5 से 7 वर्षो मैं अधिक मात्र मैं भण्डारण कर लेगा जिससे बिस्कुट कंपनी 5 से 7 वर्षो बाद किसानों से जब कॉन्ट्रैक्ट करेगी तो वो कहेगी की मैं तो इतनी कीमत दे सकता हूं फसल की तुम्हे कॉन्ट्रैक्ट करना है तो करो क्योंकि बिस्कुट कंपनी ने अपने पास पहले ही अधिक मात्र मैं भण्डारण कर रखा है वो 5 से 7 वर्ष फसल नहीं खरीदेगा तब भी बिस्कुट कंपनी चलती रहेगी लेकिन किसान बेचारा क्या करेगा क़ृषि मंडी तो पहले ही बंद हो चुकी होंगी इससे प्रभाव ये होगा की किसान को मजबूरी मैं आकर सस्ती कीमतों पर ही उस बिस्कुट कंपनी से अपनी फसल को बेचने का समझौता करना पड़ेगा इस तरीके से बड़ी कम्पनिया और व्यापारी किसानों का शोषण करना शुरू कर देंगे वही जब किसान और कम्पनी के बीच किसी प्रकार का विवाद होगा तो किसान कोर्ट मैं कंपनी के सामने कैसे टिक पायेगा भारत में न्याय दान की देरी से किसान खेती करेगा या कोर्ट मैं धक्के खायेगा वही जो क़ृषि मंडी के आढ़तिये होते है किसानो के लिए मिनी बैंक की तरह काम करते है किसान को जब अपनी किसी जरूरत के लिए रुपयों की जरुरत होती है तो किसान इन मंडियों के आढ़तियों से उधार ले लेते है जिसके के लिए किसानो को कोई कागजी कारवाही नहीं करनी पड़ती बैंको की कागजी कारवाही इतनी लम्बी होती है की किसानो को लोन नहीं मिल पता है ये क़ृषि मंडिया किसानों को आसान तरीके से लोन भी उपलब्ध करा देती है कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से क़ृषि मंडिया बंद हो जाएगी जिससे किसानो को लोन जैसी सुविधाओं के लिए बैंको पर निर्भर होना पड़ेगा और बैंक तो किसान की ज़मीन को पहले गिरवी रखेगा फिर लोन देगा वही भारत मैं सीमान्त और लघु किसान ज़मीन वाले किसान ज्यादा है अब इस किसान की पैदावार इतनी होती ही नहीं की वो दूसरे राज्यों मैं जाकर अपनी फसल को बेचे क्योंकि इससे ट्रांसपोर्ट की लागत अधिक हो जाती हैउदहारण के लिए जयपुर का किसान हरियाणा मैं अपनी फसल को बेचने के लिए लेकर जायेगा तो ट्रांसपोर्ट लागत और अन्य टैक्स इतने अधिक हो जाते है की किसान के लिए दूसरे राज्यों मैं अपनी फसल बेचना फायदे का सौदा नहीं होता हैअतः पहला कानून जो किसानों को अपनी फसल कही भी बेचने की छूट देता है इससे किसानो को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है क़ृषि मंडिया बंद हो जाएंगी और किसान बड़े व्यापारीयों, कम्पनीयों को सस्ते दामों पर अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हो जायेगा इससे भारत का गरीब किसान और भी गरीब होता चला जाएगा देश के हर व्यक्ति से चाहे वो किसान है या नहीं अन्नदाता का कर्ज उतारने का वक़्त आ गया है इन तीनो कानूनों का विरोध करें और किसान आंदोलन का सहयोग करें और अपनी भागीदारी जरुर करें ये वक़्त है किसानों को उनका हक़ दिलाने एवं देश बचाने का जय किसान जय जवान जय मजदूर
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा
MB.. 9893229788

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर