*धान खरीदी के लिए महीनों से नही आ रहे मैसेज**मैसेज नही आने से परेशान हैं किसान,ऐसे मे क्या खरीद हो पायेगी धान--* *बारदाने की कमी के चलते धीमी गति से भेजे जा रहे हैं मैसेज*

By mnnews24x7.com Sun, Dec 13th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*गुढ़ न्यूज*
*13/12/2020*
*------------------*
*धान खरीदी के लिए महीनों से नही आ रहे मैसेज*
*----------------*
*मैसेज नही आने से परेशान हैं किसान,ऐसे मे क्या खरीद हो पायेगी धान*
*----------------*
*बारदाने की कमी के चलते धीमी गति से भेजे जा रहे हैं मैसेज*
*--------------*
म.प्र.के रीवा जिले के कई धान खरीदी केंद्रों मे महीनों से किसानो के पास धान खरीदी के लिए मैसेज नही आने से किसानो की धड़कने बढ़ने लगी हैं,जैसे जैसे धान खरीदी की अंतिम तारीख नजदीक आ रही वैसे वैसे किसान की चिंता बढ़ने लगी है कि जब मैसेज कछुए की चाल से किसान के मोबाइल पर आयेंगें तो खरीदी कब होगी,कहीं ऐसा तो नही है कि सरकार किसानों की धान न खरीदने के मूड मे हो इस लिए मैसेज के माध्यम से देरी कर रही हो,खैर जो भी बात हो लेकिन मै बताना चाहुंगा कि शिवराज सरकार के पास भी बारदाने की कमी हो जाने से प्रशासन जान बूझकर मैसेज भेजने मे देरी कर रहा है धान खरीदी केंद्र दुआरी के कई गांव तमरादेश,डिहुली,अमवा,जरहा,गौरा,दुआरी,उमरिहा बेलादानी सहित कई गांवों के किसानों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 25 दिन से एक माह के बीच धान खरीदी के लिए एक भी किसानो के मोबाइल पर मैसेज नही आये है,जिससे किसान काफी परेसान हो रहे हैं ऐसे मे हजारों किसान इस वर्ष भी खरीदी से बंचित रह जायेंगें,इस मामले को लेकर कल कलेक्टर रीवा से सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला मुलाकात कर चर्चा करेंगें।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर