* - सितलहा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आज हुआ आगाज।*

By mnnews24x7.com Mon, Dec 21st 2020 मिसिरगवां समाचार     

* - सितलहा क्रिकेट प्रीमियर लीग का आज हुआ आगाज।*
रीवा जिले जवा अंतर्गत पंचायत सितलहा में क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ*इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में युवा हृदय की धड़कन माननीय सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी (पूर्व विधायक मऊगंज) कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्माननीय कांग्रेस नेता दादा चक्रधर सिंह जी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मानवेन्द्र सिंह "नीरज दादा",विनोद शर्मा जी पार्षद रीवा ,मुस्तहाक खांन जी प्रदेशसमन्वयक अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ,जीतेन्द्र सिंह जी (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझियार),प्रभाकर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष जवा ,राजेश सिंह बघेल जी जवा , राहुल सिंह जी त्योंथर ,डॉक्टर मनीष त्रिपाठी , प्रोफेसर वीरेंद्र मिश्र जी, ब्रम्हानंद तिवारी जी, सरल स्वभाव एवं वक्तित्व के घनी भैया भास्कर सिंह(मोनू जी युवा नेता जवा ), साथ ही युवा कांग्रेस विधानसभा के उपाध्यक्ष अमित सिंह मोहित जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजक तरुण तिवारी अजय दीक्षित ,अक्षय मांझी की मौजूदगी रही। इसके साथ ही इस आयोजन में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी अत्यंत प्रार्थनीय रही।*उद्घाटन दिन का प्रथम मैच बहेरा तथा रघुनाथपुर लायंस के मध्य खेला गया जिसमें रघुनाथ पुर ने जीत दर्ज की ।इसी तरह लगातार मैच का आयोजन होता रहेगा, अतः आप सभी क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमी दर्शकों को सूचित किया जाता है की क्रिकेट मैदान में प्रतिदिन पहुंचकर खेल का आनंद लें। तथा इस *क्रिकेट प्रीमियर लीग के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता जरूरी निभाएं।
*

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर