*लाल साहब की ललसहबी चल रही खरीदी केंद्र में*

By mnnews24x7.com Wed, Dec 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*लाल साहब की ललसहबी चल रही खरीदी केंद्र में*

शहर से सटे डाम्हां धान खरीदी सेवा सहकारी समिति में समिति प्रबंधक की ललसहबी देखने को मिल रही है यहां किसान को परेशान किया जाता है सूत्रों की माने तो ₹15/ क्विंटल किसान से तोल ली जाती है, और नंबर लगवाने के लिए भी समिति प्रबंधक लाल साहब का अलग तरीका है l
सूत्र बताते हैं कि किसानों से 41.400 लगभग की भर्ती ली जाती है और भीड़ का हवाला देकर लाल साहब के गुर्गे किसान से पारितोषिक वसूलते हैं सूत्रों का यहां तक कहना है कि व्यापारियों की भी धान किसान के खाते में साठ-गांठ करके तोला दी जाती है l
वही समिति प्रबंधक अभय राज सिंह परिहार का आतंक पूरी समिति में धान खरीदी में चल रहा है उधर सूत्रों का दावा है कि किसानों को तो लाल साहब लूट ही रहे हैं साथ में व्यापारियों से भी पारितोषिक लेना लाल साहब की फितरत बन चुका है इतना ही नहीं समिति प्रबंधक के इस रवैया से किसान दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है सुनने में यहां तक आया कि समिति प्रबंधक सुरा के भी शौकीन है बिना इसके इनका दिन भी नहीं खत्म होता है
*रिजेक्ट हो चुकी हैं धान की गाड़ी*
प्रबंधक द्वारा किसानों की धान को जब सुरक्षित रखवाने के लिए वेयरहाउस की गोदाम में भिजवाया गया तो वेयरहाउस सर्वेयर के द्वारा माल को गुणवत्ता विहीन बताकर दो से तीन गाड़ी डाम्हां समिति की वापस कर दी गई थी इस तरह के क्रियाकलाप से समिति बदनाम हो रही है साथ में किसान के साथ भी छलावा किया जा रहा है ललसहबी के कारण कोई भी गरीब किसान समिति प्रबंधक के खिलाफ डर के कारण आवाज नहीं उठा पा रहा है कई समितियां और भी हैं जहां इस तरह के क्रियाकलाप संचालित होते हैं जल्द ही उन समितियों की पोल खबर के माध्यम से आप तक पहुंचाई जाएगी..

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर