नगरपालिका की जगह पर बिना स्विकृती के एल & टी कम्पनी ने बनाया पाइप स्टोर*।

By mnnews24x7.com Wed, Dec 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*नगरपालिका की जगह पर बिना स्विकृती के एल & टी कम्पनी ने बनाया पाइप स्टोर*। *मैहर:-* मैहर नगरपालिका के अंतर्गत एसडीओपी बंगला के सामने नई सब्जीमंडी तालाब की मेड पर एल & टी कम्पनी ने भारी मात्रा में पाइप स्टोर किया गया है जो कि नगरपालिका मैहर सीएमओ के संज्ञान में होते हुए भी कोई करवाई नहीं हुई अब जानने कि जरूरत यह है कि नगरपालिका की जमीन पर किसने पाइप स्टोर करने की स्वीकृत दी क्या नगरपालिका ने उक्त जमीन लीज पर दी है या नगरपालिका अध्यक्ष ने पर्सनल लीज पर दी है या नगरपालिका के किसी पार्षद ने उक्त जमीन पर्सनल एल & टी कम्पनी को दी यह जानकारी आमजनमनास की संज्ञान मे भी होना चाहिए अगर उक्त जमीन पर पाइप स्टोर करने की लीज नहीं ली गई तो उक्त जमीन मे स्टोर पाइप को नगरपालिका अपने कब्जे मे लेकर कारवाई कर दंडित करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो अबश्य नगरपालिका वा नगरपालिका से जुड़े लोग भ्रष्टाचार मे संलिप्त है जिसे समस्त जनता के संज्ञान में भी होना चाहिए।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर