*किसानो पर लाए गए तीनों काला कानून वापस ले सरकार - युवा समाजसेवी ओबीसी मृगेंद्र*

By mnnews24x7.com Wed, Dec 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*किसानो पर लाए गए तीनों काला कानून वापस ले सरकार - युवा समाजसेवी ओबीसी मृगेंद्र*
आप सबको मालूम है कि वर्तमान सरकार ने देश में किसान बिल यानि काला कानून लागू कि है जिससे किसानों पर आए दिन पूंजीपतियों का हुकूमत चलेगी । और किसानों के खेती पर कार्पोरेट घराने का आदेश होगा और सबको मानना पड़ेगा ।
आज किसान लगभग महीनों से धरने पर बैठा है और देश के कई किसान शहीद हो गए हैं लेकिन ये बहरी गूंगी सरकार अब अंबानी अडानी के गुलाम हो गई है और उनके इशारे पर चल रही है । देश में आज हाहाकार मचा हुआ है युवा बेरोजगार घूम रहा है सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किया जा रहा जिससे सरकारी कर्मचारी रोड पर आ चुका है ।
एक तरफ सरकार के द्वारा 700 प्रेसकांफ्रेस कर के बताया जा रहा है की किसान बिल किसानों के हित में है लेकिन सरकारी दिल्ली मै बैठे देश के आधार यानि किसान महज सरकार के 25 किलोमीटर उनसे मिलने का समय नहीं मिल रहा है और रैली करने का समय मिल रहा है सरकार से अनुरोध कर रहा हूं समय रहते काला कानून वापस ले लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा ।
ओबीसी महासभा इस काला कानून के खिलाफ है और अगर जल्द इस काले कानून को वापस नहीं लिया गया को मध्यप्रदेश सहित जहां जहां ओबीसी महासभा गठन हो चुका उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर