*रीवा मऊगंज पुलिस ने दो चोरी का किया खुलासा चोरी गए सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

By mnnews24x7.com Wed, Dec 23rd 2020 मिसिरगवां समाचार     

*रीवा मऊगंज पुलिस ने दो चोरी का किया खुलासा चोरी गए सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

*विवरण* श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर एवं एसडीओपी मऊगंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह व उनकी टीम ने जरिए मुखबिर की सूचना पर थाना मऊगंज के अपराध क्रमांक 769/ 20 धारा 457,380 IPC के प्रकरण में चोरी के दो आरोपी सुरजीत साकेत पिता शिवनाथ साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी ब्लॉक के पीछे मऊगंज और दूसरा आरोपी अंकित साकेत पिता राम आश्रय साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी इटवा थाना मऊगंज को किया गिरफ्तार । आरोपी के कब्जे से चोरी गए सामान 4 नग मोबाइल, दो कनेक्टर, एक बैटरी और 03 नग पंखे 15 नग लैब की टीना प्लेट बरामद किए गए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 21-22/12/20 की दरमियानी रात को फरियादी प्रेम शंकर मिश्रा पिता पवन कुमार मिश्रा हाल निवास भाटी सेंगार के मोबाइल की दुकान से 5 नग टच स्क्रीन मोबाइल चोरी किए थे और दिनांक 22/12 /2020 को फरियादी आदित्य शुक्ला प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मऊगंज की रिपोर्ट पर थाना मऊगंज में अपराध क्रमांक 768/ 20 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था फरियादी ने शासकीय स्कूल से 3 नग पंखे लैब में तोड़फोड़ और टीना के प्लेट चोरी होने की रिपोर्ट की थी जो आज दिनांक को गिरफ्तार आरोपियों उक्त चोरी भी करना स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर उक्त चोरी गए सामान तीन नाग पंखे 15 प्लेट बरामद किया गया । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय पेश किया गया
*सराहनीय कार्य* थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक आरपी सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक निरीक्षक रमेश गौतम ,प्रधान आरक्षक शंभू प्रसाद, प्रधान आरक्षक उमेश पांडे ,आरक्षक पावन मेला ,आरक्षक राजेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर