*ब्राम्हण समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले विधायक नागेंद्र सिंह की संपत्ति की हो जांच :अंकित तिवारी*

By mnnews24x7.com Thu, Dec 24th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*ब्राम्हण समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले विधायक नागेंद्र सिंह की संपत्ति की हो जांच :अंकित तिवारी*

*निवास सहित महाराज होटल व तमाम अवैध भवनों को भी धराशायी करे प्रशासन*


परशुराम सेना जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के आश्रम को धराशायी करवाने के लिए पत्र लिखने वाले विधायक नागेंद्र सिंह की भी सम्पत्ति की जांच हो उनका घर तक रजिस्ट्री से अधिक जमीन में बसा है यही नही ,उनका महाराजा होटल पूर्णतः हाइवे के किनारे अतिक्रमण में बना हुआ है और उसमें किसी भी प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था नही है ऐसे तमाम बिल्डिंग और अवैध जगहों पर इनकी सम्पत्ति है प्रशासन उस पर कार्यवाही करें वरना जो ब्राम्हण समाज चुप नही बैठेगा खुद उग्र होगा और इस लड़ाई को लड़ने को बाध्य होगा, यही नही ऐसे जनप्रतिनिधियों के बहिष्कार भी किया जाएगा जो भाजपा की दलाली करते करते समाज की आस्थाओं को चोट पहुंचाते हैं ।


*भाजपा जा कहा गया हिदुत्व वाद*

परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि आखिर भाजपा का हिदुत्व वाद कहा जो पूरे देश मे लड़ाती भिड़ाती आयी हैं धर्म मजहब व समाज के नाम पर और वह आज क्यों इस तरह के कृत्यों में साथ खड़ी है । इनका चल चरित्र जनता जान चुकी है जिसका परिणाम जल्द ही सामने होगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर