भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है करकेली जनपद की ग्राम पंचायत सस्तरा

By mnnews24x7.com Fri, Dec 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है करकेली जनपद की ग्राम पंचायत सस्तरा

ग्राम पंचायत सस्तरा जिला उमरिया

रिपोटर

उमरिया जिले के जनपद करकेली ग्राम पंचायत सस्तरा में सरकारी नियमों को ताक में रखकर लापरवाह प्रशासन लापरवाह हुए अधिकारी और लापरवाही में हैं जनपद के अधिकारी सस्तरा ग्राम पंचायत में सरकारी योजनाओं को पलीता लगाते हैं सस्तरा पंचायत के सरपंच और सचिव विकास कार्य कोई भी हो इस पंचायत में उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ना ही होता है चाहे फिर वह मामला शौचालय का हो या फिर सी.सी. सड़क निर्माण का हो हाल ही में एक मामला ग्राम पंचायत
सस्तरा में (663000)छः लाख तेरेसठ हजार रुपए की नाली निर्माण जो कि शारदा मंदिर से विजय चौरसिया के घर तक बननी थी वह महज खानापूर्ति करके छोड़ दी गई जो कि बनने से पहले ही टूटने की कगार में है नाली तो बना दी गई पर उसे बनाने में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया जिसे देखने में साफ नजर आता है कि नाली की ना तो गहराई है नाही चौड़ाई इसके अलावा नाली के निर्माण में घटिया क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण आज यह स्थिति है कि वह जगह-जगह से टूट रही है और सी सी रोड से इतनी नीचे है कि नाली के किनारे की मिट्टी जो की नाली निर्माण की खुदाई में निकली है वह मिट्टी नाली के किनारे ही रखी है जोकि पूरी नाली में ही गिर रही है और वह गांव वालों के कचरा फेंकने की जगह बन चुकी है उसके अगल-बगल इतनी मिट्टी है कि बरसात होते ही वह पूरी मिट्टी नाली में ही भर जाएगी तो पानी अभी भी नहीं निकल रहा है तो बरसात की तो बात ही अलग है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी आंखें बंद करके बैठे हैं अधिकारियों से शिकायत करने पर उनका कहना है कि नाली ठीक बनी है फिर भी हम जांच करवाएंगे अब यह देखना होगा कि जांच कैसी और किस पैमाने की होती है या फिर इसे भी फाइलों में बंद कर दिया जाता है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर