सीईओ को पंचायतों में विकास ही विकास दिखता है

By mnnews24x7.com Fri, Dec 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

सीईओ को पंचायतों में विकास ही विकास दिखता है,। मनिकवार, अनिल गुप्ता, रायपुर कचुलियान में 104ग्राम पंचायतों में चल रहे सरकारी राशि का किस तरह बंदरबांट किया जा रहा है इस जनपद के कहीं भी बेख़ौफ़ देखा जा सकता है इस समय जब जल्द ही पंचायत के चुनाव होने की संभावना है तब गांव के विकास के लिए पड़ी ग्राम पंचायतों में राशि को वारे न्यारे करने की सलाह जनपद के सीईओ ने खुली छूट दे रखी है कि बिल लगाओ और राशि खत्म करो इसमें पंचायत इंस्पेक्टर व आडीटर भी लगे हैं जनपद में जाने से वहां बड़ा सन्नाटा पसरा हुआ है और कुछ कमचारी अपनी कुर्सी में बैठ इसीलिए मिलते हैं कि कुछ मिलने वाला है, अगर अचानक ही कलेक्टर महोदय निरीक्षण कर लें तो सीईओ ही गायब रहेंगे और क्षेत्र में निरीक्षण की बात बतायेगे ,आज पूरे जनपद में देखा जाये तो विकास के नाम पर सरकार को कैसे, कौन कौन लूटा तो इस हमाम में सब मिलेंगे लेकिन विकास गांवों से क्यों गायब हो गया उसका प्रमुख कारण है नियति का अच्छा न होना,इस समय पंचायतों में गजब का वारे न्यारे हो रहा है बनी पहले से नालियों को पुनः जीवित कर उसी पर विकास दिखा रहे हैं पूरे जनपद क्षेत्र में सिर्फ वसूली ही वसूली चल रही है और अधिकारी सिर्फ कमीशन पर बौना साबित हो रहा है, पूरे जनपद में विकास के नाम पर सब शून्य है, गरीबों के घर में आज भी वही हाल है उनके उत्थान के लिए आवेदन, योजनाओं का कहीं दूर दूर तक अता पता नहीं है,सारी शासकीय योजनाओं ने इस जनपद में दम ही तोड़ दिया है, शौचालय निर्माण के राशि तक नहीं मिला गरीबों को, गरीबों को खूब लूटा गया है उनके विकास के नाम पर बड़ा मज़ाक हुआ है,अब कुछ पंचायत जागी है तो कहीं कहीं सड़कों के किनारे पर नालियों के लिए खोदाई कर छोड़ दिया है,वहीं मनिकवार से सचिव को ही हटाकर विकास को रोकने में मददगार साबित हो रहा है , फोटो

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर