*गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब* *शराब के कारण टूट रहे कई परिवार*

By mnnews24x7.com Fri, Dec 25th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब*

*शराब के कारण टूट रहे कई परिवार*

*भाटिया ग्रुप गांव गांव में कर रहे हैं पेकारी मैहर क्षेत्रों में*

मैहर क्षेत्र में रहने वाले की मानें तो शराब के कारण कई पुत्र के लीवर खराब होने के
**अमरपाटन पक्का में शराब पीने की वजह से कैंसर हो गया था उसकी मृत्यु हो गई*
मानें तो शराब के कारण उसका सब कुछ समाप्त हो जाता है ऐसे ही न जाने कितने परिवार है,जिनके पति रोजाना शराब पीकर घर में मारपीट करते है। कई परिवार तो ऐसे है, जिनके पति वेकोलि की भूमिगत खदानों मे शराब के कारण अपने कार्य पर भी नहीं जा रहे है। जिसके कारण इन परिवारों के भरण पोषण के लिए महिलाएं दूसरों के घर गृह कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। की मानें तो रोजाना कई व्यक्ति शराब के नशे मे आते हैं जिन्हे वापस लौटना पडता है। कई कर्मचारी रोजाना शराब पीने कर कार्य ऑफिस में जाता है जिन्हें पीने वाले के परिजन तो परेशान है ही को भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों के हालात ऐसे में बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। *कई परिवार टूट चूके हैं और कई टूटने की कगार पर पहुंच गए है।*

*मैहर आबकारी विभाग विजय सिंह बघेल ठेकेदारों को दे रहे बढ़ावा और शराब चाहिए और गांव का भेजिए**

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर