जबलपुर के किसान से बात की खेत में जाकर गोभी का 2-3 रूपये मिल रहा है किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है

By mnnews24x7.com Sat, Dec 26th 2020 मिसिरगवां समाचार     

आज हमने जबलपुर के किसान से बात की खेत में जाकर गोभी का 2-3 रूपये मिल रहा है किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है जो लागत गोभी में लगी हुई है वो कीमत नहीं मिल रही है गोभी की फसल तैयार है गोभी तोड़वाने लेबर मंडी मार्केट तक ले जाने के पैसे नहीं निकल रहे हैं.. यूपी के एक किसान जो गोभी की फसल पर टैक्टर चलाया था वीडियो वायरल होने पर कुछ राहत मिली है पर ऐसे लाखो किसान है उन्हें कब राहत मिलेगी मोदी जी और शिवराज जी भाषण से किसान खुशहाल होने वाला नहीं है सब्जी उत्पादक किसानों को राहत दो जमीनी सच्चाई पर जाओ पता चलेगा किसान की पीड़ा ग्राउण्ड रिपोर्ट है सच्चाई है.. भाषण से किसान खुशहाल होने वाला नहीं है... पूरे देश प्रदेश मे यही हाल है किसानों का किसानों का जो काला कानून किसानों मे जबरदस्त आक्रोश है मोदी जी भाषण से किसान खुशहाल नहीं होगा....पप्पू कनौजिया संभागीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा रीवा म.प्र

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर