*दुकानों पर ओवर रेट पर बिक रही शराब*

By mnnews24x7.com Sun, Dec 27th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*दुकानों पर ओवर रेट पर बिक रही शराब

*सतना जिले में भाटिया ग्रुप शराब की दुकान, जहां हो रही मनमानी**


*अाबकारी अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं*

जब से सतना जिला में आए हुए हैं जिला आबकारी अधिकारी सोलंकी साहब DO रेट बढ़ाकर शराब बेची जा रही है दुकानों में

शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं।

सतना है कि अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से मनमानी रेट अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। अंग्रेजी शराब दुकान ली तो सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मनमानी रुपए अतिरिक्त लिए विरोध करने पर वह झगड़ा करने लगते हैं।

*इसके अलावा शिव सिंह राजपूत दहिया का कहना है* कि सतना जिले में संचालित अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों पर जमकर ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। यह सब अबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है। इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

मिलावट करते हैं
दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर हैं। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बचे रहे हैं। शराब पीने वाले लोग यह सब जानते हैं, लेकिन झगड़े के डर के कारण यह लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और विरोध किए बिना ही शराब खरीदकर चलते जाते हैं।

*सतना जिले डीओ सोलंकी साहब अधिकारी विभाग जब से आए हैं भाटिया ग्रुप का हौसला किए और बुलंद सोलंकी साहब**

*जिला आबकारी विभाग के नाक नीचे डाली बाबा शराब संचालक ₹110 प्रिंट रेट को ₹160 में बेच रहे हैं 170 बी पी 190 में बेच रहे हैं**

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर