*बदवार खरीदीं केन्द्र मे परिवहन न होने तौल मे हो रही है दिक्कत*

By mnnews24x7.com Tue, Dec 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     

*चोटीवाला का लगातार धान खरीदी केंद्रों मे दौरा*
*-----------------------*
*बदवार खरीदीं केन्द्र मे परिवहन न होने तौल मे हो रही है दिक्कत*
*-----------------------*
किसान नेता एवं क्षेत्र के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने धान खरीदी केंद्रों में सतत निगरानी बनाए हुए हैं चाहे बदवार हो या दुआरी या गुढ़ सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारी बारी कर दौरा करते रहते है और धान खरीदी केंद्रों हो रही अव्यवस्था से संबंधित जानकारी किसानो से लेते रहते हैं साथ खरीदी केंद्रों मे पदस्थ कर्मचारियों से भी खरीदी मे हो रही दिक्कतों के संबंध मे जानकारी लेते रहते हैं आज श्री चोटीवाला बदवार धान खरीदी केंद्र का दौरा किया और किसान बाल्मीकि पटेल,भीमसेन पटेल शैलेंद्र पटेल जवाहर पटेल से बातचीत कर खरीदी केंद्र की व्यवस्था की जानकारी ली तो वहीं केंद्र में पदस्थ कर्मचारियों से खरीदी मे हो रही दिक्कत के संबंध मे जानकारी ली तो पाया गया कि खरीदी केंद्र बदवार क्र.1 मे परिवहन न होने से तौल की गयी धान काफी मात्रा में खरीदी के खुले आसमान के नीचे पड़ी हुई है मौसम भी खराब दिख रहा है कहीं यदि हल्की भी बारिश हुई तो हजारो टन धान बर्बाद हो जायेगी और धान की तौल मे काफी परेशानी हो रही है जिसके संबंध मे श्री चोटीवाला ने परिवहन ठेकेदार से संपर्क कर हरहाल मे कल तक परिवहन करने को कहा इसके अलावा अन्य व्यवस्था सिलाई तौलाई बारदाने के कमी बारे मे भी जानकारी ली वहां पर मौजूद तमाम किसानो से हर पहलू पर चर्चा की।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर