भाजपा-कांग्रेस दोनों ने पैदा किए भूमाफिया-शिव सिंह

By mnnews24x7.com Tue, Dec 29th 2020 मिसिरगवां समाचार     


भाजपा-कांग्रेस दोनों ने पैदा किए भूमाफिया-शिव सिंह
====================
रतहरी रघुराज सागर सहित सैकड़ों तालाबों को माफिया मुक्त कराने कलेक्टर को ज्ञापन
====================
रीवा 29 दिसंबर 2020। जल जंगल जमीन बचाओ मोर्चा मध्य प्रदेश के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने पत्रकार बंधुओं से चर्चा करते हुए बताया कि जिले के रतहरी रघुराज सागर सहित 1545 राजस्व अभिलेखों में दर्ज बंदोबस्ती तालाबों को भू माफियाओं से मुक्त कराए जाने आज कलेक्टर रीवा को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि जिले के अंदर भू माफियाओं ने जल जंगल जमीन को प्रभावित करने का काम किया जिसमें सैकड़ों बंदोबस्ती तालाबों को नष्ट कर अवैध निर्माण किए गए रतहरी तालाब इसका जीता जागता उदाहरण है जहां बिना नगर पालिक निगम रीवा की अनुमति एवं स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर टाउन प्लैनिंग के बगैर अनुशंसा के भवन निर्माण कराए जा रहे हैं इसी तरह वन भूमियों से वनों का सफाया कर जंगल की भूमियों पर अवैधानिक अतिक्रमण किए गए जिसके चलते शासन की अरबों रुपए की छति के साथ-साथ जलवायु और पर्यावरण पर व्यापक संकट उत्पन्न हुआ आज जिले के रघुराज सागर लखौरीबाग तालाब सिरमौर के तिलखन का नामी तालाब पिपरी बनिया तालाब गुढ रौरियानाथ तालाब अमवा सतीहा तालाब बहुरीबांध मढा तालाब सगरा तालाब सहित शहर से लगे चिरहुला खेमसागर रामसागर वित्तल तालाब यादव तालाब शिलपरा नीगा पड़ोखर ओड़की सहित जिले के 75 फीसदी तालाबों के स्वरूप को भू माफियाओं एवं राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों के आपराधिक गठबंधन के चलते नष्ट कर दिया गया है श्री सिंह ने कानूनों का उदाहरण देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों एवं मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 251 में स्पष्ट आदेश दिया गया है कि 6 अप्रैल 1959 से राज्य सरकार में शासकीय एवं प्राइवेट तालाब पूर्ण रूप से निहित हो जाएंगे इसी तरह माननीय उच्च न्यायालय के याचिका क्रमांक 23/2015 मैं आदेश पारित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 32 के तहत जिले के कलेक्टरों को तालाबों को मुक्त कराने का पूर्ण कानूनी अधिकार है माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका क्रमांक 47871/2001 मैं स्पष्ट किया है कि जल जंगल जमीन पोखर पठार पहाड़ समाज की बहुमूल्य धरोहर हैं जिन्हें पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दृष्टि से मुक्त कराने किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए, इसी तरह हीरा सिंह बनाम रामदेव सिंह 1959 राजस्व निर्णय क्रमांक 370 पर स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि राजस्व अधिकारियों को तालाब की भूमि का आवंटन व्यवस्थापन एवं बटवारा करने का अधिकार नहीं है इसके बाद भी रघुराज सागर तालाब सहित अन्य शेष तालाबों के बटवारा आवंटन की कार्यवाही में राजस्व अधिकारी एवं भू-माफिया सक्रिय हैं।

भू माफियाओं को दफन करने खुदवाएं 10 फिट तालाब मुख्यमंत्री
=================
पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिव सिंह ने विगत दिवस मुख्यमंत्री के उस बयान को लेकर कि माफिया प्रदेश छोड़ दे नहीं तो 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा पर कहा कि भाजपा कांग्रेस दोनों ने बढ़-चढ़कर माफिया पैदा किए चाहे वह भूमाफिया शराब माफिया, खनन माफिया या ड्रग माफिया हो, इसलिए सीएम साहब आप प्रदेश सहित जिले के सभी बंदोबस्ती तालाबों को मात्र 10 फीट खोदबा दें अपने आप भू-माफिया डूब जाएंगे आपको कानून हाथ में नहीं लेना पड़ेगा।

भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
संयोजक
जल-जंगल-जमीन मोर्चा (म0प्र0)
मो.नं. 9893229788

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर