*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की दिखावा कार्रवाई*

By mnnews24x7.com Thu, Dec 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     




*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की दिखावा कार्रवाई*

*रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी को लुभाने का कर रही आबकारी कि टीम प्रयास लुभने वाले नहीं कलेक्टर रीवा*


*♦️आबकारी कि पोल खुलती*
*रीवा/* अक्सर देखा जा रहा रीवा जिले की आबकारी की टीम बड़ी कार्यवाही में पीछे नजर आती है अक्सर समाचार पत्रों में अपने कार्यो को लेकर सुर्खिया मे रहती है रीवा आबकारी कभी कमीशन में आरक्षक ही शराब लेकर अपने आकाओ तक पहुंचाने का कार्य करता है और यही कारनामा आज जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की एक और दिखावे कि कार्यवाही चाकघाट में ग्राम बरौली झलवा एवम नीवा में की गई जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर रीवा इलैया राजा टी के आदेशानुसार एवम सहायक आबकारी आयुक्त रीवा राकेश कुमार कुर्मी के निर्देशन में दिनांक 29/12/2020 को वृत्त चाकघाट में आबकारी संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में ग्राम बरौली में छोटकई वर्मा के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,ज्योति वर्मा के मकान से 40 किलोग्राम लाहन सुरेश वर्मा के मकान से 50 किलोग्राम लाहन,कौशिल्या वर्मा के मकान से 100 किलोग्राम लाहन अरुणा वर्मा के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा ग्राम झलवा अनुसुइया प्रसाद सोनकर के मकान से 500 किलोग्राम लाहन भगवान दास के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,कल्लू सोनकर के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा राजदुलारी सोनकर के मकान से 200 किलोग्राम लाहन अजय सोनकर के मकान से 100 किलोग्राम लाहन जोग्गा सोनकर के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा ग्राम नीवा में विशाल कोल के मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन लक्ष्मण मांझी के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा एवम 150 किलोग्राम लाहन,लोलाई मांझी के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा एवम120किलोग्राम लाहन,विटोल मांझी के मकान से 20 किलोग्राम लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किये गए।
महुआ लाहन का सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट कर दिया गया आज की कार्यवाही में कुल 15 प्रकरणों में 1580 किलोग्राम महुआ लाहन एवम 25 लीटर कच्ची मदिरा बरामद हुई।

*कार्यवाही का दिखावा स्टाफ़-* उपनिरीक्षक आशीष शुक्ला प्रभारी चाकघाट अभिमन्यु पाठक प्रभारी रीवा (अ) शबनम बेगम प्रभारी सिरमौर अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी रीवा मनोज बेलवंशी प्रभारी मऊगंज (ब) मुख्य आरक्षक बृजकिशोर वर्मा, रामा गोविन्द सिंह, वीरेंद्र सिंह परिहार आरक्षक सतीश तिवारी,उमाकान्त तिवारी अमित सिंह चौहान महेंद्र सिंह प्रदीप सिंह चौहान।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर