पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन में जिला सीधी तहसील मझौली, ग्राम पंचायत दादर के सचिव 5000 रुपये मे ट्रेप

By mnnews24x7.com Thu, Dec 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन में जिला सीधी तहसील मझौली, ग्राम पंचायत दादर के सचिव 5000 रुपये मे ट्रेप
नाम आरोपी- राम प्रकाश द्विवेदी पिता श्री राम सुलोचन द्विवेदी उम्र 47 वर्ष पद - पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दादर तहसील मझौली जिला सीधी। शिकायतकर्ता -गोविंद साहू पिता श्री जोखई प्रसाद साहू ग्राम दादर थाना तहसील मझौली जिला सीधी।
आरोपी पंचायत सचिव शिकायतकर्ता से उसकी मां की मृत्यु होने पर शासन की संबल योजना के अंतर्गत ₹200000 अनुग्रह राशि निकालने के एवज में ₹20000 रिश्वत की मांग कर रहा था । शिकायतकर्ता से आज दिनांक 31/12/ 2020 को ₹5000 अग्रिम किस्त की रिश्वत राशि लेते हुए जनपद पंचायत मझौली में रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही में निरीक्षक श्री प्रेमेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार एवं 20 सदस्यीय दल के सहयोग से कार्यवाही जारी है|
म0प्र0 शासन की संबल योजनान्तर्गत 5 एकड़ तक जमीन वाले हितग्राही की 60 वर्ष की उम्र के भीतर मृत्यु हो जाने पर शासन द्वारा उसके परिवार के सदस्य को 2.00 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती है, इसी अनुग्रह राशि को देने के लिए रिश्वत की माग की गई|

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर