मनुवादियों का आतंक बहुजनों के ऊपर लगातार हो रहा है, अत्याचार

By mnnews24x7.com Thu, Dec 31st 2020 मिसिरगवां समाचार     

मनुवादियों का आतंक बहुजनों के ऊपर लगातार हो रहा है,MP के रीवा जिला विधानसभा देवतालाब ग्राम खैरा के आदिवासी समाज के युवक कि हत्या करने के बाद थाना लौर पुलिस देवतालाब से साठ गांठ कर मामले को दबाने में लगे हैं पुलिस का कहना है कि sp साहब के पास जाओगे तो उल्टा मुकदमा दर्ज कर दूंगा तुम्हारे ऊपर आदिवासी परिवार में दहसत का माहौल,जिस पर जानकारी मिलते ही 🐘 Bsp जिलाध्यक्ष रीवा- एडवोकेट अमित कर्नल पीड़ित परिजनों को लेकर रीवा आईजी साहब से मुलाकात कर मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मी सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर FIR दर्ज कर कार्यवाही करने पर दबाव बनाया,अन्याय,अत्याचार,हत्या बलात्कार को रोकने एवं संविधान को बदलने से रोकना है तो बहुजन समाज पार्टी को सरकार में लाना होगा,सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना होगा 🙏🐘🐘

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर