किसान बिल के विरोध में 3 जनवरी से करहिया मंडी रीवा में अनिश्चितकालीन धरना

By mnnews24x7.com Fri, Jan 1st 2021 मिसिरगवां समाचार     

किसान बिल के विरोध में 3 जनवरी से करहिया मंडी रीवा में अनिश्चितकालीन धरना
====================
रीवा 1 जनवरी 2021.. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि किसान बिल के विरोध में राष्ट्रव्यापी आवाहन पर आज ऋतुराज पार्क रीवा में किसान संगठनों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने संविधान की शपथ लेते हुए यह संकल्प लिया की जब तक सरकार किसान बिल वापस नहीं लेती तब तक निरंतर आंदोलन जारी रहेगा दिल्ली की सीमाओं सहित देश के कोने कोने में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है जिसके तारतम में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 3 जनवरी दिन रविवार से करहिया मंडी रीवा में सुबह 11:00 बजे से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से किसान नेता रामजीत सिंह मास्टर बुद्धसेन पटेल कुंवर सिंह गिरिजेश सिंह सेगर शिव कुमार मिश्रा बाबा शोभनाथ कुशवाहा संजय निगम इंद्रजीत सिंह अनिल सिंह पिंटू लाल मणि त्रिपाठी जेपी कुशवाहा तेजभान सिंह ललन सिंह विनोद मिश्रा रमेश पटेल फौजी आदि लोग उपस्थित रहे श्री सिंह ने जिले के सभी किसान संगठनों किसानों आंदोलन के समर्थकों से धरने में पहुंचने की अपील की है
भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
संयोजक

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर