शहर की मॉडल खस्ताहाल सड़क, जाम व धूल से मुक्ति दिलाने शहर कांग्रेस ने सिरमौर चौक से समान तिराहा तक निकाला मौन जुलूस-

By mnnews24x7.com Fri, Jan 1st 2021 मिसिरगवां समाचार     


शहर की मॉडल खस्ताहाल सड़क, जाम व धूल से मुक्ति दिलाने शहर कांग्रेस ने सिरमौर चौक से समान तिराहा तक निकाला मौन जुलूस-
सांसद, विधायक, महापौर तथा केंद्र व प्रदेश में सरकार बीजेपी की फिर भी शहर के लोगों को खस्ताहाल मॉडल सड़क-गुरमीत सिंह मंगू
रीवा, 1 जनवरी/ नववर्ष के प्रथम दिन शहर की खस्ताहाल सड़क, जाम व धूल से शहर वासियों को निजात दिलाने की माग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने जिला शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के नेतृत्व में मौन जुलूस सिरमौर चौराहा से नए बस स्टैंड समान तिराहा तक निकाला। उक्त अवसर पर जिला शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि , सांसद बीजेपी के विधायक बीजेपी के महापौर बीजेपी के और केंद्र से प्रदेश में सरकार भी बीजेपी की उसके बावजूद पिछले कई वर्षों से एक ही रोड को बनाने और बिगाड़ने का काम किया जा रहा है मॉडल रोड आज भाजपा नेताओं की कमाई की रोड बन गई है आम जनता भी सोच रही है कि आखिर यह रोड निर्माण का कार्य पूरा क्यों नहीं हो पा रहा खस्ताहाल सड़क जाम उड़ती हुई धूल आज आम आदमी के दिनचर्या में बन गया है उन्हें अगर शहर में निकलना है इन सबके बीच से गुजरना होगा आखिर एक बार ही है सुनिश्चित क्यों नहीं कर लिया जाता कि इस रोड से हमें क्या-क्या उपयोग करना है एक बार रोड बनने के बाद उसे फिर खोदना फिर बनाना यह कब तक जारी रहेगा मौन जुलूस का स्वागत कई वर्षों से परेशान वार्ड 12, वार्ड 13 एवं वार्ड 14 के व्यापारियों ने कांग्रेस शहर अध्यक्ष का स्वागत किया। मौन जुलूस में मुख्य रूप से शहर कार्यकारी अध्यक्ष मखदूम खान ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मिश्रा मनीष नामदेव निवर्तमान पार्षद सज्जन पटेल जहीदा बी अशोक पटेल धनेंद्र सिंह अकरम खान नजमा बेगम, मनुआ साकेत , श्रीप्रकाश तोमर एडवोकेट, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जुबेर खान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल सेवादल अध्यक्ष निशांत सिंह अल्पसंख्यक अध्यक्ष माजिद खान ,मनोज अग्रवाल, डॉक्टर अशोक चतुर्वेदी डॉ विमल दुबे भारत शरण सिंह राजकुमार सर्राफ राजेंद्र महिंद्रा लियाकत अली वसीम खान इजी दीपक सिंह, सोहन सिंह, राजेश नामदेव राजू वर्मा आसिफ अंसारी बाल्मिक साकेत आदित्य त्रिपाठी तनवीर खान शारदा सिगोते अविनाश पासी विजयलक्ष्मी मिश्रा अशोक सोनी फूलचंद साहू छोटे लाल रजक अमरजीत पटेल नेहा चंदेल रामकृष्ण तामकार विनय सोनकर श्रीचंद नामदेव रवि तिवारी राजेंद्र विश्वकर्मा नागेंद्र वर्मा दीपक मौर्य विशाल कुशवाहा प्रभात कुशवाह नुरूल हसन, संजय कुशवाहा,रामशरण कोरी केशव वर्मा के नूर अफजल अंसारी रामस्वरूप झन्झोटे लल्लू यादव, ओमकार सिंह, नीरज यादव अमित आदिवासी सहित सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय-
अनिल मिश्रा
अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस रीवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर