*बदवार से सीतापुर सड़क मार्ग निर्माण की गति हुई धीमी-चोटीवाला*

By mnnews24x7.com Mon, Jan 4th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*बदवार से सीतापुर सड़क मार्ग निर्माण की गति हुई धीमी-चोटीवाला*
*============*
*सड़क मे मिट्टी डालकर गायब हुआ ठेकेदार,धूल से लोगों का जीना हुआ दुशवार*
*============*
*सड़क मार्ग मे सिर्फ मिट्टी डालकर सारी राशि हजम कर गये विभाग एवं ठेकेदार जबकि डामरीकरण के लिए हुआ था टेंडर*।
जिले की गुढ़ तहसील के बदवार से सीतापुर सड़क मार्ग खस्ताहाल होने की बजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं,इस सड़क मार्ग के निर्माण के लिए किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला के धरना प्रदर्शन की बजह से तीन कि.मी.बरसैता से जल्दर तक सड़क मार्ग का डामरीकरण का कार्य कराने के लिए 17 लाख रुपये का टेंडर हुआ था जिसमे लोक निर्माण विभाग के लापरवाही के चलते निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई है,और ठेकेदार ने केवल सड़क मे मिट्टी डालकर गायब हो गया जब कि डामरीकरण के लिए टेंडर हुआ था सड़क मे डाली गई मिट्टी की बजह से काफी धूल उड़ रही है सडक के किनारे निवासरत लोग काफी परेशान हो रहे हैं बहुत सारे लोग सड़क से उड़ने वाली धूल से अस्थमा,टी वी,जैसी घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं,श्री चोटीवाला ने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेकेदार और विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है लगता है कि एक वार पुनः सड़क पर उतरकर आन्दोलन करना पड़ेगा तभी लोक निर्माण विभाग अपनी कुंभ कर्णी नींद से जागेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर