*डॉ एस०एस तिवारी ने छात्रों को वितरित किया कम्प्यूटर*

By mnnews24x7.com Tue, Jan 5th 2021 मिसिरगवां समाचार     

*डॉ एस०एस तिवारी ने छात्रों को वितरित किया कम्प्यूटर*

कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष एवं जेएनसीटी कॉलेज रीवा के चेयरमैन डॉ एस०एस० तिवारी द्वारा लगातार डिजिटल क्रांति लाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर वितरण किया जा रहा है। डॉ एसएस तिवारी द्वारा देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मां शारदा पब्लिक स्कूल डिहिया को एक नग कंप्यूटर छात्रों के पढ़ने हेतु दिया गया है।इस दौरान डॉ एस एस तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को तकनीकी शिक्षा देने की आवश्यकता है कंप्यूटर वर्तमान युग की आवश्यकता बन चुका है यह युग कंप्यूटर युग है अतः बच्चों को ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर शिक्षा में कौशल प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है हम लगातार प्रयासरत हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को यह सुविधा मुहैया करा सकें।उक्त कंप्यूटर मां शारदा पब्लिक स्कूल डीसा के संचालक शेष नारायण दुबे जी के यहां तो सौंपा गया है उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी देवा भारती अशोक पांडे डॉक्टर दिनेश तिवारी डॉक्टर शिव कुमार शुक्ला शिव बहोर मिश्रा सरोज प्यासी पंकज कुमार तोमरआदि मौजूद रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर