शरीफ स्पोर्टिंग क्लब शिवपुर का आज शुभारम्भ बहुत ही भव्यतापूर्ण ढंग से हुआ💥💥

By mnnews24x7.com Tue, Jan 5th 2021 मिसिरगवां समाचार     

शरीफ स्पोर्टिंग क्लब शिवपुर का आज शुभारम्भ बहुत ही भव्यतापूर्ण ढंग से हुआ💥💥
रीवा:-हमेशा की भांति आज 05 जनवरी को शरीफ स्पोर्टिंग क्लब शिवपुर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बहुत ही उल्लास एवं भव्यतापूर्ण ढंग से मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता चक्रधर सिंह जवा अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह जवा, विशिष्ट अतिथि श्री बद्री प्रपन्नाचार्य जी,जोखू लाल जिला पंचायत सदस्य ,प्रभाकर पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जवा,राम विलास मिश्रा जी,सुरेंद्र तिवारी जी कुटी पनवार, अन्नू सिंह ,हिमांशु दुवेदी,वीरेंद्र सिंह,केपी ,अनिल सिंह आईटी अध्यक्ष की गरिमामय उपसिथिति में हुआ |
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण किया| तद उपरांत आकाशवाणी के श्रेष्ठ कलाकार देवेश मिश्रा उनकी टीम ने बहुत ही स्वरलहरी स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थिति जन का मनमुग्ध कर लिया | फिर पिच में जाकर आज के टीम के खिलाडी बरहुला और चौखंडी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर खुद बैटिंग कर आरम्भ किया |मुख्य अतिथि चक्रधर सिंह जी ने कहा कि यह बाबा गिन्नारीदास की तपोभूमि है शिवपुर जहाँ पर यह क्रिकेट का शुभारंभ हुआ |
अनिल सिंह पटेल
अध्यक्ष आईटी सेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जवा

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर